'फिल्मों को बेचने के लिए महिलाओं को करते हैं न्यूड', इस दिग्गज एक्ट्रेस ने खोली Bollywood की पोल, किए शॉकिंग खुलासे

Written By ज्योति वर्मा | Updated: Oct 17, 2023, 11:46 AM IST

Smita Patel

फिल्म इंडस्ट्री में बदलते वक्त के साथ साथ कई चीजों और फिल्मों के सब्जेक्ट पर बदलाव देख गया है. वहीं, फिल्मों में दिखाई जाने वाली न्यूडिटी पर इस दिग्गज एक्ट्रेस ने सवाल खड़े किए थे.

डीएनए हिंदी: फिल्म इंडस्ट्री में बदलते वक्त के साथ-साथ कई चीजों और फिल्मों के सब्जेक्ट पर बदलाव देख गया है. पहले फिल्मों को सेक्स और न्यूडिटी जैसी चीजों से जहां बचाव की कोशिश की जाती थी. वहीं, अब फिल्मों में बोल्ड सीन आम बात हो गई है. हालांकि 90 के दशक में भी कई ऐसी फिल्में थी, जिसमें सेक्स और बोल्ड सीन की शुरुआत की थी. इन फिल्मों ने कुछ अलग तरीके से दर्शकों को अपनी कहानी पेश की थी. वहीं, एक दिग्गज एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में सेक्स और न्यूड सीन्स को लेकर आपत्ति जताई थी, इसके साथ ही कुछ सवाल भी खड़े किए थे.

हम बात कर रहे हैं, दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल की. स्मिता पाटिल अपने समय की एक बेहतरीन एक्ट्रेस हुआ करती थी, जो कि अपनी शानदार फिल्मों और एक्टिंग के लिए जानी जाती थीं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इसके साथ ही फिल्म चक्रा की सफलता के बाद का स्मिता पाटिल का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने न्यूडिटी को लेकर बात की है. 

ये भी पढ़ें- Raj Babbar Birthday: स्मिता पाटिल के प्यार में ऐसे दीवाने हुए थे राज बब्बर, पहली शादी भुलाकर किया ये काम

स्मिता ने की न्यूडिटी की आलोचना 

दरअसल, रैडिट पर स्मिता पाटिल का दूरदर्शन के साथ का इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें स्मिता से उनकी फिल्म चक्रा के न्यूड पोस्टर को लेकर पूछा जाता है कि आपने अर्ध नग्न शरीर का वो पोस्टर पूरे देश भर में कैसे फेमस होने दिया. इस पर स्मिता मुस्कुराती हैं और कहती हैं कि अगर मेरे हाथ में होता तो मैं ऐसा कभी नहीं होने देती. इस दौरान स्मिता ने फिल्मों में पुरुष और महिलाों की न्यूडिटी की तुलना की है. उन्होंने फिल्मों में प्रमोट हो रही न्यूडिटी की आलोचना की है. 

ये भी पढ़ें- जब इस शानदार एक्ट्रेस ने कहा था हीरो को नंगा दिखाने से कुछ नहीं होने वाला

फिल्में में न्यूडिटी दिखाने पर बोली स्मिता

स्मिता ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि एक औरत का नहाना जो झुग्गी झोपड़ियों में रहती है, ये बहुत रोज की बात है. लेकिन आप रास्ते में रुकेंगे नहीं. ये भी नहीं सोचेंगे कि इनके नहाने के लिए जगह नहीं है तो नहाने के लिए जगह कहां मिलेगी. लेकिन जब आप फिल्म बनाते हैं, और ये फिल्म जब कमर्शियल सर्केट में बिकती है, तो पब्लिसिटी की बात हमेशा डिस्ट्रीब्यूटर्स के हाथ में होती है. एक फिल्म का और शायद ये नहीं भी होगा, कि लेकिन ये बात उन पर फोर्स की गई है कि देखिए जी इसमें तो सेक्स है, इसमें तो आधे नंगे शरीर हैं औरतों के, तो आप फिल्म देखने के लिए आइये. ये एक ऐसा एटीट्यूड बन गया है, जो बहुत गलत है. 

पुरुषों की न्यूडिटी पर स्मिता ने कही ये बात

उन्होंने आगे कहा कि फिल्म अगर चलनी है, तो फिल्म में जो है, अगर फिल्म सच्चे दिल से बनाई गई है और एक सही बात कह रही है. तो वो फिल्म चलेगी. सिर्फ ऐसे पोस्टर से फिल्म चलती नहीं है. लेकिन जो बेसिक एक्सप्लोइटेशन है ऐसे पोस्टर्स का सिर्फ स्मिता पाटिल का चक्रा में नहीं है, पूरी एडवर्टाइज कैंपेन का, सभी फिल्मों में हीरो को तो न्यूड दिखा नहीं सकते, उससे कुछ होने वाला भी नहीं है. लेकिन किसी औरत को न्यूड दिखाएं तो उनको लगता है कि 100 लोग और आ जाएंगे. 

फैंस ने की स्मिता की तारीफ

वहीं, इस वायरल वीडियो की देख लोग स्मिता पाटिल की तारीफ कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि उस दौरान उनका यह इंटरव्यू काफी अच्छा है और उन्होंने बहुत बेहतरीन जवाब दिए हैं. एक यूजर ने कहा कि क्या बैलेंस और सही जवाब है. उनके समय में पुरुषों की न्यूडिटी कोई चीज नहीं थी. केवल एक हिस्सा था. उनका बाकी जवाब बहुत अच्छा है. उन्होंने ऑडियंस को दोष नहीं दिया सीधे तौर पर. वहीं, अन्य यूजर ने लिखा- एक शानदार वक्ता और एक शानदार एक्ट्रेस. मेरा दिल टूट गया कि वह इतनी कम उम्र में मर गई थीं. बहुत साफ और सुंदर. अपने टाइम से बहुत आगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.