डीएनए हिंदी: भारतीय फिल्मों (Bollywood Films) की बात करें तो बॉलीवुड से लेकर साउथ तक हर साल एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होती हैं. सुपरस्टार्स अपनी फिल्में हिट करवाने के लिए पूरा जोर लगा देते हैं. हालांकि, हर फिल्म की किस्मत ऑडिएंस के हाथों में होती है. आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो रिलीज होते ही फ्लॉप हो गई लेकिन मेकर्स ने कुछ ऐसा जुगाड़ लगाया कि ये फ्लॉप घोषित होने के बावजूद बड़ी ब्लॉबस्टर साबित हुई. सिर्फ यही नहीं 48 सालों पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने ऐसा रिकॉर्ड बना डाला कि KGF और RRR भी उसके आगे फेल हो गई.
कौन सी है ये फिल्म
केजीएफ, आरआरआर, पुष्पा और बाहुबली जैसी फिल्में आज के समय में सबसे लोकप्रिय फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई की है. हालांकि, ये बड़ी फिल्में भी एक बॉलीवुड फिल्म के आगे फेल हो गई हैं. अगर आप अब तक नहीं समझे तो बता दें की हम बात कर रहे हैं 1975 में रिलीज ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' की. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और अमजद खान की फिल्म 'शोले' को रिलीज के बाद क्रिटिक्स और एक्सपर्ट्स ने फ्लॉप घोषित कर दिया था.
ये भी पढ़ें- 'OTT पर न्यूड सीन बंद करो', वेब सीरीज में अश्लीलता पर भड़के Salman Khan, फिल्में नहीं चलने पर कही ऐसी बात
.
फ्लॉप के बाद कैसे हुई हिट?
इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की कहानी बेहद दिलचस्प है. फिल्म के फ्लॉप होने की बात सुनकर मेकर्स रमेश सिप्पी हैरान रह गए. उन्होंने इसे हिट कराने के लिए जुगाड़ लगाने का फैसला किया. पहले फैसला किया गया कि इसका क्लाइमैक्स बदला जाएगा और री-शूट करवाकर फिल्म दोबारा रिलीज की जाएगी. ये प्लान रिजेक्ट हो गया और फिर फिल्म में धमाकेदार गाने जोड़े गए. फिल्म में 'कोई हसीना जब रूठ जाती है' और 'जब तक है जान जाने जहां मैं नाचूंगी' गाने दिखाए गए. बस फिर क्या था दर्शक थिएटर्स की तरफ खिंचे चले आए और 3 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने भारत में 10 करोड़ और ओवरसीज 25 करोड़ की कमाई कर डाली.
ये भी पढ़ें- Pathaan के बाद एक और धमाके के लिए हो जाएं तैयार, जानें कैसी होगी बॉलीवुड की सबसे मंहगी फिल्म
बना डाला ऐसा रिकॉर्ड
फिल्म इतनी पसंद की गई कि दर्शकों की लाइन देखते हुए इसे 25 हफ्तों तक सिनेमा घरों में दिखाया गया. यही वजह है कि फिल्म ने कमाई के साथ- साथ एक और वजह से रिकॉर्ड बना डाला. ये रिकॉर्ड है सबसे ज्यादा देखी गई भारतीय फिल्म का, जिसे साउथ से लेकर बॉलीवुड की कोई भी फिल्म आज भी नहीं तोड़ पाई है. आज भी इसे हिंदी सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्मों में गिना जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.