Deepika Padukone को Yami Gautam ने पछाड़ा, OTT पर सबसे ज्यादा देखी गईं ये फिल्में

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Jul 21, 2022, 12:24 PM IST

ओटीटी रिलीज फिल्में (Most Watched Film On OTT)

Most Watched Films On OTT: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की कमाई तय करती है कि कौन सी फिल्म हिट रही और कौन सी फ्लॉप हो गई. वहीं, ओटीटी पर इसके नतीजे काफी उल्टे हो सकते हैं. हाल ही में ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों की लिस्ट सामने आई है. इस लिस्ट को लेकर ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि यामी गौतम (Yami Gautam) ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को पछाड़ दिया है.

डीएनए हिंदी: इन बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स एक के बाद एक बड़ी फिल्में लेकर आ रहे हैं. मेकर्स इन फिल्मों से सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि इन फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज करके भी प्रॉफिट कमा रहे हैं. ओटीटी की बढ़ती व्यूअरशिप वजह है कि बॉलीवुड की लगभग सारी बड़ी फिल्में डिजिटल प्लैटफॉर्म पर भी रिलीज किए जाने का ट्रेंड बन चुका है. सिर्फ यही नहीं कई फिल्मों को तो सीधा ओटीटी (OTT Film Release) पर ही रिलीज किया जा रहा है. वहीं, हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि ओटीटी पर सबसे ज्यादा कौन सी फिल्में देखी गई हैं. इस लिस्ट में एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने दिपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को पीछे छोड़ दिया है.

कोरोना के दौरान लॉकडाउन के दौर में ओटीटी पर व्यूअरशिप इस कदर बढ़ी है कि बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक फिल्मों के रिलीज का ट्रेंड बदल  गया है. बात करें तो ओटीटी की तो यहां पर दर्शकों की दिलचस्पी हासिल करने के लिए अच्छे कंटेंट की जरूरत होती है. हाल ही में इस साल ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट सामने आई है. ये लिस्ट फिल्मों की व्यूअरशिप को आधार पर तय की गई है.

 

.

 

ये भी पढ़ें- पहली पुलिसवाली बनीं Shilpa Shetty, रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स से पहला लुक OUT

ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों की लिस्ट में पहला नंबर यामी गौतम की फिल्म ने हासिल किया है. वहीं, दीपिका की फिल्म दूसरे नंबर पर है. जहां एक तरफ यामी ने इस फिल्म को अकेले दम पर हिट करवाया है वहीं, दूसरी तरफ दीपिका की फिल्म मल्टीस्टार पावर से लैस थी. बता दें कि ये लिस्ट रिसर्च फर्म ऑरमैक्स मीडिया ने जारी की है जिसमें साल 2022 की हिंदी भाषा की टॉप फिल्में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Shahrukh Khan ने किया बड़ा ऐलान, कहा- OTT की दुनिया में कुछ-कुछ होने वाला है

 

.

 

यहां देखें Most Watched Films On OTT-

अ थर्सडे (डिजनी प्लस हॉटस्टार)- 25.5 मिलियन

गहराइयां (प्राइम वीडियो)- 22.3 मिलियन

कौन प्रवीण थाम्बे? (डिजनी प्लस हॉटस्टार)- 20.2 मिलियन

जलसा (प्राइम वीडियो)- 13.9 मिलियन

शर्माजी नमकीन (प्राइम वीडियो)- 12.7 मिलियन

दसवीं (नेटफ्लिक्स)- 10.4 मिलियन

फॉरेंसिक (जी5)- 8.6 मिलियन

थार (नेटफ्लिक्स)- 7.8 मिलियन

लव हॉस्टल (जी5)- 7.5 मिलियन

लूप लपेटा (नेटफ्लिक्स)- 5.7  मिलियन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.