डीएनए हिंदी: साल 2024 की शुरुआत बॉलीवुड के लिए काफी सुस्त रही. 12 जनवरी को मैरी क्रिसमस (Merry Christmas) रिलीज हुई, उसके चंद दिनों बाद 19 जनवरी को मैं अटल हूं (Main Atal Hoon) फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तर दी. इन दोनों फिल्मों ने शुरुआत में तो ठीक ठाक कमाई की पर अब इसकी कमाई घटती नजर आ रही है. इसके अलावा 'डंकी' और 'सालार' (Dunki Vs Salaar) अभी भी टिकट खिड़की पर मौजूद है पर इनकी कमाई लाखों में सिमट गई है.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक फिल्म 'मैं अटल हूं' हाल ही में रिलीज हुई. फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने लीड रोल निभाया है. उनकी एक्टिंग ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया और फिल्म लोगों का मनोरंजन कर रही है. हालांकि दो से तीन दिनों में इसकी कमाई में कुछ खास इजाफा नहीं हुआ. वहीं इस फिल्म की टक्कर श्रीराम राघवन की मर्डर मिस्ट्री 'मेरी क्रिसमस' के साथ हो रही है.
मैं अटल हूं के कलेक्शन की बात करें तो ओपनिंग डे पर फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की. बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के साथ दूसरे दिन इसकी कमाई में मामूली बढ़त हुई थी. पहले शनिवार को फिल्म 1.80 करोड़ रुपये कमाए. वहीं Sacnilk की मानें तो रविवार को फिल्म ने 2.40 करोड़ रुपये कमाए. इसी के साथ तीसरे दिन इसकी कमाई में इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Box office report: साउथ की फिल्मों का दबदबा कायम, Hanu Man से लेकर Guntur Karam कर रही धमाकेदार कमाई
मैरी क्रिसमस की शुरुआत की रही सुस्त
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म मैरी क्रिसमस 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में पहली बार कटरीना और विजय की जोड़ी देखने को मिली है जिसे फैंस ने पसंद भी किया है. फिल्म एक क्राइम सस्पेंस थ्रिलर है जिसे क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है पर ये लोगों को टिकट खिड़की तक लाने में सफल नहीं हो पाई है.
कलेक्शन की बात करें तो अब तक फिल्म ने भारत में 17 करोड़ की कमाई कर ली है. 2.45 करोड़ से ओपनिंग करने वाली फिल्म ने रविवार यानी 10वें दिन 1.10 करोड़ कमाए.
ये भी पढ़ें: Merry Christmas Box Office: बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी कटरीना-विजय की फिल्म, 7 दिनों में किया बस इतना कलेक्शन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.