Brahmastra 2 और 3 की रिलीज डेट हुई अनाउंस, Ayan Mukerji ने बताया कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 04, 2023, 02:24 PM IST

अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने आखिरकार ब्रह्मास्त्र 2 और 3 की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है.

डीएनए हिंदी: 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही है. बॉलीवुड के चहेते कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor) स्टारर इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला. ब्रह्मास्त्र का हर शो लगभग हाउसफुल ही रहा. पहला पार्ट देखने के बाद से ही फैंस इसके सीक्वल की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हालांकि, अब उनका ये इंतजार खत्म हो गया है. बता दें कि फिल्म मेकर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने आखिरकार ब्रह्मास्त्र 2 और 3 की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट (Brahmastra Part 2-3 Release Date Announced) कर दिया है.

मामले को लेकर फिल्म मेकर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. अपने इस पोस्ट में अयान मुखर्जी ने लिखा, 'टाइम आ गया है, ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी, एस्ट्रावर्स और मेरी लाइफ के कुछ अपडेट शेयर करने का. पार्ट 1 पर सभी का प्यार और फीडबैक ऑब्जर्व करने के बाद मैं पार्ट 2 और पार्ट 3 क्रिएट करने के विजन पर फोकस कर रहा हूं. इसके साथ ही बताना चाहता हूं कि अगली दोनों फिल्में 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1' से बड़ी होंगी.'

यह भी पढ़ें- Brahmastra 2 में नजर आएगी MahaDev और Parvati की जोड़ी, Alia नहीं ये बॉलीवुड अदाकारा निभाएंगी लीड रोल

फिल्म मेकर ने आगे लिखा, 'हमें ब्रह्मास्त्र 2 और 3 की स्क्रिप्ट फाइनल करने में थोड़ा और समय लगेगा. मैंने तय किया है कि हम दोनों फिल्मों को एक साथ बनाएंगे.' इसके साथ ही अपनी पोस्ट में अयान मुखर्जी ने बताया कि 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव' दिसंबर 2026 में तो वहीं, 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 3' दिसंबर 2027 में रिलीज होगा.

यहां देखें अयान मुखर्जी की पोस्ट-

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)

बता दें कि 'ब्रह्मास्त्र' पार्ट 2 में रणबीर कपूर एक बार फिर शिवा का किरदार निभाते नजर आएंगे. वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉलीवुड के एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह फिल्म में देव का रोल प्ले करते दिखेंगे. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.