डीएनए हिंदी: दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक कांस (Cannes 2023) में इस साल भी सितारों की धमाकेदार एंट्री का सिलसिला शुरू हो गया है. हर बार की तरह इस बार भी कई भारतीय सेलेब्रिटीज अपने ग्लैमरस अंदाज का जलवा बिखेरते नजर आए. वहीं, ये साल कई एक्ट्रेसेस के लिए खास है क्योंकि इस बार कई नई एंट्रीज हो रही हैं. इस साल सारा अली खान (Sara Ali Khan) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) जैसे सितारों ने कांस में डेब्यू किया है और दोनों के बीच पहले दिन की जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. दोनों ने ही अलग- अलग तरीके से ब्राइडल लुक कैरी किया था और यही वजह है कि फैंस के बीच किसका लुक बेहतर है इसकी बहस छिड़ गई.
Sara Ali Khan बनीं देसी दुल्हन
सारा अली खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कांस 2023 से पहला लुक शेयर किया है. इस लुक में वो गोल्डन रंग का लहंगा पहने दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपने जूडे से चुनरी भी ओढ़ रखी है यानी वो पूरी तरह से देसी दुल्हन बनी दिखाई दे रही हैं. इस लुक में सारा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. यहां देखें वायरल हो रही सारा अली खान की तस्वीरें-
दिलचस्प है आउटफिट
सारा ने इस लुक के साथ हैवी झुमके पेयर किए हैं और दिलचस्प बात ये है कि गले में नेकलेस नहीं डाला है. सारा के लहंगे पर वर्क देखकर जाहिर है कि इसे बनाने में किस कदर मेहनत लगी है. उनके लहंगे के अलावा ब्लाउज और चुनरी पर भी कमाल की कारीगरी की गई है.
भी पढ़ें- Cannes 2023: Anushka Sharma से Sunny Leone तक, कांस में इस साल 8 बॉलीवुड हसीनाओं की एंट्री, देखें Photos
विदेशी दुल्हन बनीं Manushi Chillar
इसके अलावा मानुषी छिल्लर ने व्हाइट रंग का गाउन पहना हुआ है. वो इस गाउन में वेस्टर्न ब्राइड लग रही है. उन्होंने अपने गाउन को कॉर्सेट टॉप वाला बनवाया है और इसके साथ ही फ्रिल वाला लोअर पार्ट है. इस स्लिट कॉर्सेट ऑफ शोल्डर गाउन में मानुषी बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत दिख रही हैं.
नेकलेस ने लूटी तारीफें
मानुषी ने इस लुक के साथ गले में ग्रीन रंग का नेकलेस कैरी किया है. सारा के उलट उन्होंने नेकलेस तो पहना है लेकिन कानों में कोई ईयरिंग्स नहीं डाले हैं. उन्होंने अपनी हेयरस्टाइल भी काफी सिंपल रखी है लेकिन उनकी भी ये लुक सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड हो रहा है.
कौन सा ब्राइड लुक बेहतर?
सारा और मानुषी दोनों ही देसी और विदेशी ब्राइड वाले लुक में दिख रही हैं. फैंस को दोनों का ही लुक पसंद आया है लेकिन कोई ये तय नहीं कप पा रहा है कि बेहतर कौन सा लुक है. बहरहाल, दोनों के ही कांस डेब्यू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.