Cannes Film Festival 2024 के लिए नॉमिनेट हुईं ये इंडियन फिल्में, 'पाम डी ओर' कैटेगरी में 30 साल बाद मिला नॉमिनेशन

Written By ज्योति वर्मा | Updated: May 14, 2024, 11:55 AM IST

All We Imagine As Light, Santosh

फ्रांस में 14 मई को कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2024) का आयोजन किया गया है और इस फिल्म फेस्टिवल में तीन भारतीय फिल्मों को नॉमिनेशन मिला है.

फ्रांस में 14 मई को कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2024) का आयोजन किया गया है, जिसमें भारत की पायल कपाड़िया की फिल्म आल वी इमेजिन एज लाइट (All we Imagine As Light) और संध्या सूरी की फिल्म संतोष (Santosh) नॉमिनेट की गई हैं. साथ ही श्याम बेनेगल की फ़िल्म मंथन (Manthan) को भी इसमें जगह मिली है. इसके अलावा इस फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय और अदिति राव हैदरी भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने वाली हैं. 

फेमस कांस फिल्म फेस्टिवल में जॉर्ज लुकास, डेमी मूर, मेरिल स्ट्रीप समेत दुनियाभर के कई नामी कलाकार और फिल्ममेकर शामिल होंगे, वहीं, भारत से कांस के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन और हीरामंडी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी जलवा बिखेरेंगी. इससे पहले भी ऐश्वर्या राय और अदिति राव हैदरी कांस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रह चुकी हैं.


यह भी पढ़ें- तलाक की खबरों के बीच साथ दिखे ऐश्वर्या-अभिषेक, बेटी आराध्या के एनुअल फंक्शन में पहुंचा कपल, देखें वीडियो


पाम डी ओर कैटेगरी में नॉमिनेट हुई ये फिल्म

आपको बता दें कि फेमस पाम डी ओर अवॉर्ड के लिए कुछ भारतीय फिल्मों को भी नामांकित किया गया है, जिसमें से पायल कपाड़िया की फिल्म आल वी इमेजिन एज लाइट शामिल है, जो कि केरल की दो नर्सों की कहानी है, जो कि मुंबई के एक नर्सिंग होम काम करती हैं. इस फिल्म में दोनों नर्सों की जिंदगी, उनके सपनों के बारे में दिखाया गया है.


यह भी पढे़ें-Abhishek Bachchan Birthday: पति के बर्थडे पर ऐश्वर्या ने किया स्पेशल पोस्ट, वायरल हुई फैमिली फोटो


30 साल बाद पाम डी ओर कैटेगरी में मिला भारत को मौका

इसके अलावा संध्या सूरी की फिल्म संतोष भी कांस के लिए नॉमिनेट की गई है और यह फिल्म एक विधवा औरत के बारे में है. बता दें कि फिल्म को कांस में अन सर्टेन रिगार्ड कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है. इसके अलावा तमिल फिल्म इरुवरम को लेट्स स्पूक कांस कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. बता दें कि 30 साल बाद भारतीय फिल्मों को पाम डी ओर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. 30 साल पहले यानी की 1994 में शाजी एन करुण की मलयालम फिल्म 'स्वाहम' को 'पाम डी ओर' कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. वहीं, साल 2021 में डॉक्यूमेंट्री फिल्म ए नाइट ऑफ नोइंग नथिं को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का गोल्ड आई अवॉर्ड मिला था. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.