Cannes से लौटने के बाद Aishwarya Rai Bachchan नहीं बेटी Aaradhya ने लूटी लाइमलाइट, यूं जीता लोगों का दिल

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: May 20, 2023, 10:44 AM IST

Aishwarya Rai Bachchan Aaradhya

Cannes 2023 में जलवा बिखरने के बाद Aishwarya Rai Bachchan अपनी बेटी Aaradhya के साथ मुंबई वापस लौट आईं. इस दौरान एक वीडियो सामने आया है जिसमें आराध्या के संस्कारों की तारीफ हो रही है.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने हाल ही में 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (76th Cannes Film Festival) में शिरकत की. एक्ट्रेस इस दौरान अपने लुक की वजह से काफी ज्यादा लाइमलाइट में रहीं. उनके एक बड़े मैटेलिक केप वाले गाउन को फैंस ने पसंद किया तो वहीं कई लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया. इस लुक के वायरल होने के बाद एक्ट्रेस अपनी बेटी आराध्या (Aaradhya) के साथ भारत लौट आई हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं मां-बेटी में से इस बार बेटी ने महफिल लूट ली.  

दरअसल बीती राल ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. पपराजी ने दोनों का स्वागत किया और मां बेटी ने भी मुस्कुराते हुए उनको पोज दिए. वहीं एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय, आराध्या ने नमस्ते कर पैप्स का अभिवादन किया जिसने लोगों का दिल जीत लिया. ये वीडियो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग बेटी आराध्या के संस्कारों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Cannes 2023 में Aishwarya Rai Bachchan का रेड कार्पेट लुक देख चकराया लोगों का सिर, बोले 'टिन का foil चुरा लिया क्या'

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ लोग जमकर आराध्या की तारीफ में कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा 'संस्कार उम्र से बड़े हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'रितेश जेनलिया के बच्चों की कॉपी कर रहे हैं या कुछ नहीं.' वहीं कई लोग ऐश्वर्या की ड्रेस को लेकर पूछ रहे हैं कि वो अपना आउटफिट कहां छोड़कर आई हैं.

एक्ट्रेस के कान में पहने गए दोनों आउटफिट को लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया. पहले दिन ऐश्वर्या को वैलेंटिनो के शिमरी ग्रीन काफ्तान गाउन और हील्स में देखा गया था. बाद में ऐश्वर्या ने बड़े आकार का मैटेलिक हुड और केप पहनकर रेड कार्पेट पर वॉक किया. राय की दूसरी ड्रेस को नेटिजन्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. कई लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल कर दिया था.

ये भी पढ़ें: Aaradhya Bachchan के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने वालों की खैर नहीं, YouTube, Google से मांगे गए आरोपियों के फोन नंबर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.