डीएनए हिंदी: आज 72 हूरें फिल्म का ट्रेलर को रिलीज किया गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर गर्मागर्मी बढ़ गई है. कई लोग इस फिल्म के सपोर्ट में आगे आए हैं तो वहीं कुछ लोगों ने जमकर बुराई भी की है. संजय पूरन सिंह की डायरेक्शन में बनी फिल्म 72 हुरें 7 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह 72 हूरें फिल्म जिहाद के नाम पर आतंक फैलाने और आतंकवादी संगठन लोगों का ब्रेनवॉश करने के ईर्द-गिर्द घुमती नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में से कुरान के साथ-साथ एनिमल वेलफेयर से संबंधित एक दृश्य को भी हटाने के लिए सेंसर बोर्ड ने आदेश दिया है. वहीं इस पर फिल्म के सको-प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने इनकार करते हुए कहा कि "एनिमल वेलफेयर को लेकर और भी कुछ है, लेकिन यह महत्वपूर्ण नहीं है, महत्वपूर्ण बात यह है कि यह एक नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म है. आपने फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट जारी किया है. ट्रेलर में फिल्म के वही सीन मौजूद हैं. तो, आप ट्रेलर को कैसे रिजेक्ट कर सकते हैं? हम ट्रेलर को वैसे भी डिजिटल रूप से रिलीज़ करेंगे. पहले हम इसे पीवीआर में रिलीज़ करने जा रहे थे, लेकिन अब हम इसे अंधेरी के द क्लब में रिलीज़ करेंगे"
ये भी पढ़े:- 72 Hoorain Trailer Release: मरने के बाद 2 आतंकी परेशान, नहीं मिल रही जन्नत में 72 हूरें, जानें कैसी है फिल्म की कहानी
सेंसर बोर्ड पर भड़के अशोक पंडित
सीबीएफसी के फैसले से नाखुश अशोक पंडित ने बताया, 'हम कल सेंसर बोर्ड को फटकारने जा रहे हैं वहां बैठे ये कौन लोग हैं? यह बहुत गंभीर मामला है. एक नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म के ट्रेलर के लिए सेंसर बोर्ड के सभी अधिकारी जवाबदेह हैं'. फिल्म ने IFFI में इंडियन पैनोरमा सेक्शन में भी पुरस्कार जीता, फिर आप उस फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट देने से कैसे मना कर सकते हैं? सेंसर बोर्ड में कुछ तो गड़बड़ है और प्रसून जोशी इसके लिए जवाबदेह हैं. सेंसर बोर्ड में कुछ काले भेड़ हैं"
फिल्म को मिली हरी झंडी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने फिल्म 72 हुरें को तो हरी झंडी दे दी है लेकिन ट्रेलर को रिजेक्ट कर दिया है. हालांकि निर्माता ट्रेलर को रिलीज करने के लिए उच्च अधिकारियों के पास जाने की बात कर रहे थे पर आज सुबह 11:30 पर ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया. हालांकि फिल्म 72 हूरें, द केरल स्टोरी और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों की तरह ही है जिनकी कहानियां तो अलग है लेकिन धर्म के नाम पर फैलाए जा रहे आतंकवाद का तीनों ही फिल्म पुरजोर विरोध करती नजर आती हैं. 72 हूरें फिल्म में पवन मल्होत्रा, आमिर बशीर, राशेद नाज़, अशोक पाठक और सरू मैनी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.