Cuttputlli Twitter Review: लोगों ने दी Akshay Kumar को 5-6 साल आराम करने की सलाह, Ratsasan फिल्म को बताया बेहतर

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Sep 02, 2022, 05:21 PM IST

Cuttputlli कठपुतली  

Cuttputlli Twitter Review: अक्षय कुमार एक बार फिर से अपनी फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी एक और फिल्म कठपुतली डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. कुछ लोगों को फिल्म पसंद आई तो कुछ लोग अक्षय को एक और साउथ फिल्म की रीमेक बनाने को लेकर सुना रहे हैं.

डीएनए हिंदी: Cuttputlli Twitter Review: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए साल 2022 काफी खराब साबित हुआ. एक के बाद एक उनकी तीन फिल्में इस साल बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गईं. आज उनकी एक और फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज हुई जिसको देखने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी बज है. साउथ फिल्म रतसासन की ये हिंदी रीमेक फिल्म कुछ लोगों को पसंद आई तो कुछ ने इसे एक और बेकार रीमेक बता दिया है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी राय रखी है.  

अक्षय कुमार इस साल अक्षय कुमार की चौथी फिल्म है. ये फिल्म सिनेमाघरों में ना रिलीज होकर ओटीटी पर रिलीज हुई है. ये कहना गलत नहीं होगा कि अक्षय की अधिकतर फिल्में किसी न किसी साउथ सिनेमा फिल्म की ऑफिशियल रीमेक ही होती है. कठपुतली भी उन्हीं रीमेक फिल्मों में से एक है. Cuttputlli तेलगु फिल्म 'रतसासन (Ratsasan) की ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म में सरगुन मेहता, रकुल प्रीत सिंह, चंद्रचूड़ सिंह और हरशिता भट्ट लीड रोल में नजर आ रहे हैं. 

फिल्म में अक्षय कुमार एक पुलिस वाले के किरदार में हैं, जो एक ऐसे सीरियल किलर का पीछा करते हैं. ये एक ऐसा सीरियल किलर है जिसके चेहरे, नाम, मकसद और ठिकाने से वो खुद भी अनजान होते हैं. मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी राय दे रहे हैं. हालांकि इस बार भी अक्षय रीमेक फिल्म बनाने को लेकर ट्रोल हो गए हैं. 

फिल्म को देखने के बाद ऐसी थी लोगों की राय: 

लोगों के रिएक्शन देख इतना को तय है कि अक्षय के सितारे इन दिनों गरदिश में हैं. हालांकि फिल्म को कुछ लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है और इसमें अक्षय की एक्टिंग की तारीफ हो रही है.  

कठपुतली के अलावा, अक्षय कुमार के पास राम सेतु, ओएमजी 2 और सेल्फी जैसी फिल्म हैं. उनकी फिल्म जॉली एलएलबी 3 भी अगले साल अपना प्रोडक्शन शुरू करेगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.