डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) का अभी पहला ही गाना रिलीज हुआ है और इसे ही लेकर जमकर विवाद होने लगा है. फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी, हालांकि उससे पहले ही पठान को बायकॉट करने की मांग उठने लगी है. फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) में दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकिनी (Deepika Padukone Bikini Controversy) पर भी खूब बवाल मच रहा है. बीजेपी (BJP) से लेकर विश्व हिंदू परिषद तक कई संगठन फिल्म का विरोध कर चुके हैं. इसके अलावा कई बड़े सितारे भी दीपिका पादुकोण के इस लुक के खिलाफ बोल चुके हैं. इन सब के बीच अब फिल्म के डायरेक्टर ने बताया है कि उन्होंने दीपिका को बिकनी में क्यों दिखाया.
क्या थी वजह?
मामले की जानकारी देते हुए पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा, 'दीपिका ना केवल हमारी इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेस हैं, बल्कि वे हर फिल्म के साथ लगातार ग्रो करती दिखी हैं. पर्दे पर एक्ट्रेस बहुत की सहज होने के साथ-साथ ग्लैमरस नजर आती हैं. इसलिए अगर दीपिका आपकी फिल्म में हों तो यह जिम्मेदारी बनती है कि आप उनकी इमेज से न्याय कर सकें.'
यह भी पढ़ें- Deepika Bikini controversy: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं एक्ट्रेस, पैपाराजी के सवालों पर यूं किया रिएक्ट
बिकनी लुक ही क्यों चुना? इस सवाल के जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं, 'मैं दीपिका को उनके अब तक के सबसे ग्लैमरस और हॉट अवतार में दिखाना चाहता था. यह बात मैंने अपनी टीम से कही और दीपिका को इस अंदाज में दिखाना हमारे लिए मिशन बन गया और ये मिशन पूरा हुआ भी.'
सिद्धार्थ आनंद ने आगे कहा, 'शूटिंग के दौरान तय हुआ कि बेशर्म रंग गाना स्पेन के समुद्री तट पर फिल्माया जाएगा. इसके बाद तो हमने सोच लिया था कि हम जितना हो सकेगा उतना दीपिका को स्क्रीन पर हॉट अवतार में दिखाएंगे.' इधर, मेकर्स के इस फैसले से दीपिका भी काफी खुश थीं. इतना ही नहीं, उन्होंने शूटिंग से पहले सिद्धार्थ को अपने कॉकटेल, हैप्पी न्यू ईयर और गहराइयां फिल्मों के अवतार को देखने की सलाह भी दी.
यह भी पढ़ें- Deepika Padukone के बिकिनी विवाद पर इस बंगाली एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट, कह दी बड़ी बात
बता दें कि पठान अगले साल जनवरी में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.