न्यू मॉम Deepika Padukone की उड़ गई है नींद, जूझ रही हैं इस दिक्कत से

Written By ज्योति वर्मा | Updated: Oct 11, 2024, 09:14 AM IST

Deepika Padukone

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने हाल ही में वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे 2024 के लिए आयोजित लिव लव लाफ फाउंडेशन लेक्चर सीरीज के दौरान एंटरप्रीनोर और मीडिया दिग्गज एरियाना हफिंगटन के साथ स्ट्रेस और अपनी नींद उड़ने के बारे में बात की है.

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने हाल ही में अपनी बेटी का स्वागत किया है. इस बीच उनकी फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जिसके लिए वह मौजूद नहीं थी.  दीपिका की प्रेग्नेंसी के बाद उनके फैंस को उनकी एक झलक का इंतजार है. वहीं, अब हाल ही में दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी नींद उड़ने और बर्नआउट से निपटने के बारे में खुलकर बात की है.

दरअसल,  वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे 2024 के लिए आयोजित लिव लव लाफ फाउंडेशन लेक्चर सीरीज के दौरान एंटरप्रेन्योर और मीडिया दिग्गज एरियाना हफिंगटन के साथ दीपिका ने बातचीत की. इस दौरान एरियाना ने बर्नआउट के बारे में बात की और फिर दीपिका ने अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया. उन्होंने कहा, '' जब आप नींद से वंचित होते हैं या थके हुए होते हैं, और आप फैसला लेते हैं और मुझे लगता है कि कभी-कभी मैं वाकई में इसे फील कर सकती हूं. मैं उन दिनों को जानती हूं जब मैं स्ट्रेस या थका हुआ फील करती थी, क्योंकि मैं ठीक से नींद नहीं लेती थी या अपना खुद का ख्याल नहीं रखती हूं, मैं यह बता सकती हूं कि इसने मेरे फैसले लेने की प्रोसेस में काफी हद तक इफेक्ट किया है.

यह भी पढ़ें- बेटी के जन्म के बाद पहली बार सामने आएंगी Deepika Padukone, इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर दिखेगी पहली झलक

दीपिका ने अपनी भावनाओं के लेकर कही ये बात

उन्होंने आगे क्रिटिसिज्म से निपटने के तरीके के बारे में बात की है. उन्होंने कहा, '' दर्द, गुस्सा और इनमें से कुछ और इमोशन्स को महसूस करना और उससे सीखना बिल्कुल नॉर्मल है. बड़ी तस्वीर यह है कि आप उस क्रिटिसिज्म से कैसे निपटते हैं और आप उसे सकारात्मक रूप से कैसे इस्तेमाल करते हैं और खुद पर कैसे काम करते हैं. आपको काम करना होगा और धैर्य रखना होगा.

यह भी पढ़ें-  डिलीवरी के बाद फैंस को है Deepika Padukone का इंतजार, इन फिल्मों से स्क्रीन पर मचाएंगी धमाल

इस दिन हुआ था दीपिका की बेटी का जन्म

बता दें कि दीपिका और रणवीर ने 8 सितंबर को अपनी बेटी का स्वागत किया और उन्होंने इंस्टाग्राम पर संयुक्त तौर पर पोस्ट कर इसकी जानकारी शेयर की. 

जल्द इस फिल्म में नजर आएंगी दीपिका

काम को लेकर बात करें, तो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और यह फिल्म कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म भूल भुलैया से टकराएगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.