Bafta 2024 में Deepika Padukone ने गोल्डन साड़ी पहन लूटी महफिल, पीकू का लुक देख फैंस बोले- ड्रीम गर्ल

ज्योति वर्मा | Updated:Feb 19, 2024, 07:53 AM IST


Deepika Padukone

लंदन के रॉयल हॉल में 18 फरवरी को 77वां ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार यानी कि बाफ्टा 2024 (BAFTA 2024) समारोह हुआ है, इस दौरान दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) स्टाइलिश अंदाज में पहुंची थी.

लंदन के रॉयल हॉल में 18 फरवरी को 77वां ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार समारोह हुआ है, जिसे बाफ्टा(BAFTA 2024) के नाम से जाना जाता है. इस फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) भी भारत की ओर से पहुंची थी और उन्होंने अवॉर्ड शो में कई पुरस्कार लोगों को दिए. एक्ट्रेस ने इस दौरान भारत का गौरव बढ़ाया. इससे पहले भी दीपिका पादुकोण भारत के ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर उन्होंने 95वां अकादमी अवॉर्ड्स नातू नातू(Natu Natu) गाना पेश किया था, जो कि फिल्म आरआरआर(RRR) का है. 

बाफ्टा 2024 रेड कार्पेट के लिए दीपिका पादुकोण गोल्डन शिमरी साड़ी में पहुंची थी और बेकलेस ब्लाउज पहना था. जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. एक्ट्रेस अपने इस लुक में कमाल लग रही थीं. इसके साथ ही दीपिका ने अपने लुक को मिनिमल रखा था. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक से फैंस का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों, वीडियो को देख फैंस ने एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की है. 

ये भी पढ़ें-Singham Again से सामने आया Deepika Padukone का धांसू लुक, पुलिस की वर्दी में देख फिदा हुए पति Ranveer Singh

साड़ी लुक में दीपिका ने ढाया कहर

इसके साथ ही दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर सिजलिंग लुक की फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने इस पोस्ट में छह तस्वीरें शेयर की हैं. इस लुक को लेकर एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर फैंस तारीफें करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दीपिका पादुकोण साड़ी अब तक का बेस्ट कॉम्बो. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- दीपिका पादुकोण ड्रीमी गर्ल. तीसरे यूजर ने लिखा- तुमसे सुंदर साड़ी में कोई नहीं लग सकता. 

ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण से लेकर सारा अली और सलामन तक गंभीर बीमारियों के शिकार हैं ये बॉलीवुड स्टार्स

शामिल हुए थे ये कलाकार

बता दें कि दीपिका पादुकोण के अलावा 77वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार के लिए कई और कलाकार भी नजर आए थे. इस दौरान एडजोआ एंडोह, एंड्रयू स्कॉट, ब्राइस डलास हॉवर्ड, कैलम टर्नर, केट ब्लैंचेट, चिवेटेल एजियोफोर, डेज़ी एडगर जोन्स, डेरिल मैककॉर्मिक, डेविड बेकहम, दुआ लीपा, एम्मा कोरिन भी शामिल थे, जिन्होंने अवॉर्ड्स पेश किए थे. इसके अलावा  एम्मा मैके, गिलियन एंडरसन, हिमेश पटेल, ह्यूग ग्रांट, इदरीस एल्बा, इंदिरा वर्मा, जेम्स मार्टिन, जैक ओ'कोनेल, कीगन-माइकल की, किंग्सले बेन-अदिर, लिली कोलिन्स, मारिसा अबेला, रेबेका फर्ग्यूसन, शीला अतिम, टेलर रसेल .

भारत में यहां देखें बाफ्टा 

वहीं, बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड्स 18 फरवरी को शाम 7 बजे GMT से शुरू होंगे. भारत के दर्शन इस कार्यक्रम को भारतीय समय के अनुसार 19 फरवरी 12.30 बजे से देख सकेंगे. यह स्पेशल तौर पर लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

BAFTA 2024 Deepika Padukone Deepika Padukone BAFTA 2024 Deepika Padukone golden saree Deepika Padukone BAFTA 2024 red carpet Deepika Padukone BAFTA photos