डीएनए हिंदी: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahan) में धर्मेंद्र और शबाना के बीच एक किसिंग सीन (dharmendra shabana azmi kissing scene) फिल्माया गया था जिसको लेकर इन दिनों काफी चर्चा है. इस किसिंग सीन से लोग तो हैरान थे पर उनके परिवार वालों ने एक्टर का जमकर सपोर्ट किया है. धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) से लेकर बेटे सनी देओल (Sunny Deol) ने इसपर रिएक्ट किया था वहीं अब बेटी ईशा (Esha Deol) का भी इसपर रिएक्शन सामने आया है.
धर्मेंद्र और शबाना के ऑनस्क्रीन किसिंग ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. अब जूम से बात करते हुए धर्मेंद्र की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल ने भी अपने पिता के किसिंग सीन पर रिएक्ट किया है. ईशा ने जूम को बताया 'प्यार या किस के लिए कोई बाधा या उम्र होती है ऐसा किसने कहा? वो सबसे अच्छे हैं! वह बहुत सुंदर हैं. पापा, स्वभाव से, बहुत रोमांटिक हैं. वह अपनी शायरी और सब कुछ करेंगे.'
शबाना को लेकर ईशा ने कहा 'शबाना जी शानदार हैं, और मेरे मन में जया आंटी के लिए बहुत नरम स्थान है. करण जौहर अद्भुत हैं. इसे खूबसूरती से शूट किया गया है और वे सभी दिग्गज एक्टर हैं.'
ये भी पढ़ें: Hema Malini भी पति Dharmendra की तरह ऑनस्क्रीन करेंगी Kiss, ड्रीम गर्ल ने बताई इसके पीछे की वजह
वहीं इससे पहले धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी इसको लेकर रिएक्ट किया था. एक बातचीत के दौरान जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया कि क्या वो अपने पति की तरह किस करने में कंफर्टेबल हैं तो उन्होंने कहा क्यों नहीं, बिल्कुल करेंगे. अगर यह अच्छा है, अगर यह फिल्म से कनेक्ट है और फिल्म से जुड़ता है तो शायद मैं ऐसा कर सकती हूं. उन्होंने आगे कहा कि वह अभी ऐसा करती हैं.
ये भी पढ़ें: Hema Malini और बेटियों पर किस बात पर भड़क जाते थे धर्मेंद्र? तीनों ने किया शॉकिंग खुलासा
वहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सनी देओल ने फिल्म में अपने पिता के रोमांटिक सीन के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था 'मेरा मानना है कि मेरे जीन मेरे पिता, दादा और परदादा से आते हैं. हम आगे बढ़ते रहेंगे क्योंकि यह सब हमारे जीन में है. क्या आपने हाल ही में पापा को उस फिल्म में देखा था और उनका एक खूबसूरत रोमांटिक सीन था. यह हमारे जीन में है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.