डीएनए हिंदी: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. पहले दिन इसने करीब 11 करोड़ की कमाई कर ठीक ठाक शुरुआत की है. वहीं इस फिल्म के कई सीन की काफी चर्चा हो रही है. उन्हीं में से एक शबाना आजमी (Shabana Azmi) और धर्मेंद्र (Dharmendra) के बीच का किसिंग सीन भी काफी सुर्खियों में है. इस मामले पर अब दिग्गज एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने फिल्म में अपने किसिंग सीन को लेकर खुलकर बात की है. एक्टर ने कहा, 'मैं सुन रहा हूं कि शबाना और मैंने किसिंग सीन से दर्शकों को हैरान कर दिया है और साथ ही कई लोगों ने इसकी तारीफ भी की है. मुझे लगता है कि लोगों को इसकी उम्मीद नहीं थी और यह बहुत अचानक आया, इसलिए इसने प्रभाव पैदा किया. आखिरी बार मैंने लाइफ इन ए मेट्रो में नफीसा अली के साथ किसिंग सीन किया था और उस वक्त भी लोगों ने इसे सराहा था.'
उन्होंने आगे कहा, 'जब करण ने हमें यह सीन सुनाया तो मैं एक्साइटेड नहीं हुआ. हमने इसे समझा और मुझे एहसास हुआ कि यह कुछ ऐसा था जिसकी फिल्म को आवश्यकता थी और इसे जबरदस्ती नहीं डाला गया था और मैंने कहा कि मैं इसे करूंगा. साथ ही मेरा मानना है कि रोमांस की कोई उम्र नहीं होती. उम्र सिर्फ एक संख्या है और उम्र की परवाह किए बिना दो लोग किस करके एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार दिखाएंगे. इसे करते समय शबाना और मुझे दोनों को किसी भी तरह से अजीब महसूस नहीं हुआ क्योंकि इसे बहुत ही सुंदर तरीके से शूट किया गया था.'
ये भी पढ़ें: Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani ने बनाई Jaya Bachchan और Shabana Azmi की जोड़ी, एक्ट्रेस ने दोस्ती को बताया खास
पहले दिन फिल्म ने की इतनी कमाई
धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं फैंस के अलावा फिल्म की स्पेशन स्क्रीनिंग के बाद कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी फिल्म की तारीफ की थी. खासकर जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी को पर्दे पर देख फैंस काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें: Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani देख करण जौहर पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, रणवीर सिंह को भी दे डाली ये सलाह
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.