डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र(Dharmendra) हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. 87 साल के धर्मेंद्र आज भी फिल्मों में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रहे हैं. धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में बीते 60 सालों से काम कर रहे हैं. वहीं, हाल ही में धर्मेंद्र ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) से मुलाकात की है. इस दौरान एक्टर ने सीएम के घर जाकर मुलाकात की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
दरअसल, एएनआई के द्वारा धर्मेंद्र और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस दौरान धर्मेंद्र और सीएम योगी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, सीएम योगी ने एक्टर धर्मेंद्र को ओडीओपी की एक मूर्ति देकर सम्मान दिया है. इसके साथ ही दोनों एक दूसरे से बात करते हुए दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Hema Malini ने कर दिया बड़ा खुलासा, बताया क्यों नहीं रहती हैं पति Dharmendra के साथ
10 दिनों तक लखनऊ में ठहरेंगे धर्मेंद्र
आपको बता दें कि धर्मेंद्र इन दिनों अपनी फिल्म इक्कीस की शूटिंग के लिए लखनऊ पहुंचे हुए हैं और इसी दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. वहीं, धर्मेंद्र अगले 10 दिनों के लिए लखनऊ में ठहरने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Hema Malini के परिवार में कुछ ठीक नहीं है? धर्मेंद्र के बाद पापा के लिए ईशा ने किया ऐसा पोस्ट, दामाद का भी कमेंट
हाल ही में रॉकी और रानी में आए थे नजर
धर्मेंद्र के काम को लेकर बात की जाए तो वह बीते 60 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और उन्होंने अभी तक कुल 200 फिल्मों में काम किया है. हाल ही में धर्मेंद्र करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे. वहीं फिल्म उनका और शबाना आजमी का लिप लॉक का सीन काफी ज्यादा वायरल हुआ था. इसके साथ ही लोगों ने जमकर धर्मेंद्र की तारीफ की थी.
फिल्म इक्कीस की शूटिंग में व्यस्त धर्मेंद्र
धर्मेंद्र की फिल्म इक्कीस परमवीर चक्र से सम्मानित सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर बनी है. इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है. फिल्म में अगस्त्य नंदा भी नजर आने वाले हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.