बेटी Esha Deol के तलाक से बेहद दुखी थे Dharmendra, सदमे से टूटा गया था दिल, दी थी ये सलाह

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Feb 17, 2024, 12:03 AM IST

Dharmendra unhappy Esha Deol Bharat Takhtani divorce

Esha Deol ने शादी के 11 सालों बाद पति Bharat Takhtani से तलाक ले लिया है. इस खबर से उनके पिता Dharmendra सदमे में थे. उन्होंने कपल को सलाह भी दी थी.

एशा देओल (Esha Deol) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. शादी के 11 साल बाद वो अपने पति भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) से अलग हो गई हैं. उनके तलाक की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था. एशा की मां हेमा मालिनी (Hema Malini) अपनी बेटी के साथ खड़ी हैं. वहीं खबरों की मानें तो बेटी के तलाक से धर्मेंद्र (Dharmendra) को सदमा लगा है. उन्होंने दोनों को एक बार से रिश्ते के बारे में सोचने के लिए कहा था.

एशा देओल ने कुछ समय पहले मीडिया के सामने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि वो पति भरत तख्तानी के साथ आपसी सहमति से अलग हो रही हैं. एशा ने बताया है कि उन्होंने ये फैसला बच्चों को ध्यान में रखते हुए लिया है. कई लोग ये सवाल कर रहे हैं कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का बेटी के इस फैसले पर क्या रिएक्शन है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि हेमा बेटी के साथ हैं. तो वहीं करीबी सोर्स का कहना है कि ऐसा नहीं है कि दिग्गज एक्टर अपनी बेटी के अलग होने के फैसले के खिलाफ हैं, लेकिन उन्हें इस पर पुनर्विचार करने की क्या जरूरत है.

'बॉलीवुड लाइफ' की रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया कि एक्टर नहीं चाहते थे कि बेटी का तलाक हो. उन्होंने एशा से तलाक के फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए कहा है.


ये भी पढ़ें: बेटी Esha Deol के तलाक पर क्या है Hema Malini का रिएक्शन? सामने आया ये अपडेट


सोर्स का कहना है कि धर्मेंद्र ने एशा और भरत को समझाया था पर वो नहीं माने. किसी भी मां-बाप को अच्छा नहीं लगेगा कि उसके बच्चों का घर बिखर जाए. बता दें कि एशा और भरत ने 2012 के जून महीने में एक-दूसरे के साथ शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी स्कूल में शुरू हुई थी. एशा और भरत की दो बेटियां हैं ईशा और मिराया. 


ये भी पढ़ें: पति की वजह से बिखर गई ईशा देओल की शादी? नहीं जानते होंगे ये 5 बातें


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.