Dilip Kumar की 100वीं जयंती होगी बेहद खास, 20 शहरों के 30 सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी दिग्गज एक्टर की फेमस फिल्में

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Nov 27, 2022, 09:42 AM IST

Dilip Kumar 100th birth anniversary दिलीप कुमार

Dilip Kumar की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर Film Festival का ऐलान किया गया है. इस खास मौके पर उनकी कुछ खास फिल्मों के थिएटर्स में दिखाया जाएगा.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से फेमस दिलीप कुमार (Dilip Kumar) आज हमारे बीच नहीं हैं पर उनकी फिल्में आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई हैं. इसी बीच 11 दिसंबर को उनकी 100वीं बर्थ एनिवर्सरी (Dilip Kumar 100th Birth Anniversary) मनाई जाएगी जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस खास मौके पर फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (Film Heritage Foundation) की तरफ से फिल्म फेस्टिवल (Film Festival) का ऐलान किया गया है जिसके तहत दिग्गज एक्टर की कुछ शानदार फिल्मों को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. 

दरअसल फिल्म निर्माता और आर्काइविस्ट शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने जानकारी दी है कि दिलीप कुमार की याद में एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस फेस्टिवल को 'दिलीप कुमार हीरो ऑफ हीरोज' नाम दिया गया है. 10 और 11 दिसंबर को इस फेस्टिवल के दौरान दिलीप कुमार की फेमस फिल्में जैसे ‘आन’, ‘शक्ति’, ‘देवदास’, ‘राम और श्याम’ एक बार फिर थिएटर्स में रिलीज की जाएंगी.

20 शहरों के 30 सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी फिल्में

इस फिल्म फेस्टिवल को मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर सिनेमा के साथ पार्टनरशिप में मनाया जाएगा. देशभर के 20 शहरों के 30 से ज्यादा सिनेमाहाल में इन फिल्मों के दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शूट कर रहे थे रोमांटिक सीन और बात तक नहीं करते थे Madhubala-Dilip Kumar

बता दें कि दिलीप कुमार का निधन 98 बरस की उम्र में जुलाई 2021 में हो गया था. शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर का कहना है कि ये महोत्सव 'भारतीय सिनेमा के महान अभिनेताओं में से एक को पर्दे पर वापस लाने का एक खास अवसर है.'

इससे पहले भी शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के 80वें बर्थडे के मौके पर भी देश भर में एक फिल्म समारोह का आयोजन किया था. 

ये भी पढ़ें: Dilip Kumar Saira Bano: 12 साल की उम्र में देखा Mrs दिलीप कुमार बनने का ख्वाब, मुकम्मल इश्क की कहानी है बेहद दिलचस्प

इस कदम से सायरा बानो हैं बेहद खुश 

दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन इस उत्सव के साथ दिलीप साहब का 100वां जन्मदिन मना रहा है. 

सायरा बानो ने कहा, 'जब मैं 12 साल की थी तब से वह मेरे पसंदीदा हीरो थे. मैंने उन्हें पहली बार 'आन' में देखा था. उन्हें बड़े पर्दे पर वापस देखना खुशी की बात होगी, जीवन से भी बड़ा, जैसे वह मेरे जीवन में रहे हैं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.