डीएनए हिंदी: पूर्व भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी(Mahendra Singh Dhoni) के जीवन पर आधारित फिल्म एमएस धोनी(MS Dhoni The Untold Story) साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) ने महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका अदा की थी. वहीं, फिल्म में दिशा पाटनी और कियारा आडवाणी(Kiara Advani) ने भी अहम रोल अदा किया था. फिल्म में कियारा ने एमएस धोनी की पत्नी का रोल निभाया था और वहीं दिशा ने उनकी गर्लफ्रेंड का. फिल्म को रिलीज हुए सात साल पूरे हो गए हैं. इसी मौके पर दिशा पाटनी(Disha Patani) ने हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है.
दरअसल, दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म एमएस धोनी के 7 साल पूरे होने पर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट में एमएस धोनी की एक छोटी सी क्लिप शेयर की है, जिसमें दिशा और सुशांत बातें करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- इस खूबसूरत सफर और हिंदी सिनेमा में मेरी पहली फिल्म के लिए आभारी हूं. पूरे दिल से प्यार करें और उन लोगों की कद्र करें जो आपको सेप तौर पर खुश करते हैं और सुना है कि पछतावे के लिए जिंदगी बहुत छोटी है. हम अलविदा नहीं कह सके लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप खुश और शांति में होंगे.
ये भी पढ़ें- इन मौकों पर Disha Patani और उनके बॉयफ्रेंड Aleksandar Alex ने सभी को कर दिया हैरान, तस्वीरें देख छूट जाएंगे पसीने
फैंस को याद आए सुशांत
दिशा के द्वारा इस पोस्ट को शेयर करने के बाद फैंस के कमेंट को बाढ़ गई थी. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर लोग सुशांत को लेकर लगातार कमेंट करते हुए नजर आए थे. एक यूजर ने लिखा- मैं कभी नहीं भूलता और मैं हर बार सुशांत को याद करता हूं. यह सिनेमाघरों में मेरी आखिरी फिल्म है. इसके बाद मैं कभी फिल्म देखने नहीं गया, आपकी याद आती है भगवान आपको खुश रखे जहां भी आप. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- मिस यू सुशांत सिंह राजपूत. वहीं, एक यूजर ने दिशा पाटनी की परफॉर्मेंस की भी तारीफ की है. यूजर ने लिखा- मुझे इस फिल्म में आपका किरदार बहुत पसंद आया दिशा पटानी. फिल्म देखते समय, मैं पूरी तरह से इसमें शामिल हो गया और बहुत भावुक हो गया और इंस्पायर भी.
ये भी पढ़ें- Disha Patani ने सिल्वर थाई हाई स्लिट लहंगा पहन रैंप वॉक पर चलाया जादू, टिकी रह गई सभी की निगाहें
इन कलाकारों ने भी की तारीफ
इसके साथ ही एक्ट्रेस के पोस्ट पर कई बॉलीवुड सितारों ने भी कमेंट किया है. अनिल कपूर ने लिखा- शानदार सीन, आप दोनों बहुत अच्छे हैं. वहीं, अपार शक्ति खुराना न भी इस पर कमेंट किया है- उन्होंने लिखा- मेरी इस सीन की एक पिक्चर परफेक्ट मेमोरी है.
साल 2016 में रिलीज हुई थी एमएस धोनी फिल्म
नीरज पांडे द्वारा निर्देशित एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक है. फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के रोल को काफी पसंद किया गया था. वहीं दिशा और कियारा को खूब लाइमलाइट मिली थी. इसके साथ ही दिशा पाटनी इस फिल्म के बाद नेशनल क्रश बन गई थी.
एमएस धोनी ने बदला था सुशांत का करियर
महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक सुशांत के करियर के लिए बहुत अच्छी साबित हुई थी. इस फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस से सुशांत ने फैंस का दिल जीत लिया था. हालांकि साल 2020 की 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई वाले घर में मृत पाए गए थे. एक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.