5 साल पहले दिवाली पर रिलीज हुई थी बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म, कलेक्शन सुन हिल जाएगा दिमाग

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Nov 09, 2023, 02:46 PM IST

Thugs of Hindostan 

दिवाली पर हर साल कोई ना कोई बड़ी फिल्म रिलीज होती है. इस बार Tiger 3 सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है पर 5 साल पहले भी बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म रिलीज हुई थी.

डीएनए हिंदी: दिवाली (Diwali 2023) के मौके पर सालों से कई बेहतरीन फिल्म रिलीज होती आई हैं. कमाई करने के लिहाज से ये समय मेकर्स के लिए काफी खास है. यही वजह है कि हर बड़ा स्टार और फिल्म मेकर इस त्योहार के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज करने की ख्वाहिश रखता है. इस दिवाली सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 (Salman Khan Tiger 3) रिलीज होने वाली है. फिल्म की धमाकेदार एडवांस बुकिंग हो रही है पर 5 साल पहले एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी जो बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म में से एक है. इसकी कमाई आपको होश उड़ा देगी.

दिवाली पर बड़ी बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं. कई बार ये दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं और कई बार बुरी तरह से फ्लॉप हो जाती हैं. पांच साल पहले यानी साल 2018 में भी एक फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी जिसने मेकर्स के पैसे डुबो डाले थे. हम बात कर रहे हैं आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की. ये बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक हैं. 

कहा जाता है कि इस फिल्म को हॉलीवुड मूवी 'पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन' की तर्ज पर बनाया गया था. 300 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म का बड़े पर्दे पर इसका काफी बुरा हश्र हुआ था. फिल्म में अमिताभ और आमिर के अलावा कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी नजर आई थीं.

ये भी पढ़ें: ये हैं Bollywood की सबसे महंगी 10 फिल्में, कुछ हुईं Hit कुछ ने कराया भारी नुकसान

इस फिल्म को लेकर उस समय काफी माहौल तैयार किया गया था लेकिन उसका कोई फायदा नहीं मिला. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. इसने सिर्फ 151 करोड़ की ही कमाई की थी.  

ये भी पढ़ें: Prabhas की 600 करोड़ वाली Kalki 2898 AD नहीं ये होगी भारत की सबसे महंगी फिल्म, 1000 करोड़ का है बजट, यहां जानें पूरा गणित

इस दिवाली कमाल कर पाएगी टाइगर 3

इस दिवाली सलमान खान की टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार है. रिलीज से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शानदार रही है. ये फिल्म बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ी दिवाली ओपनर बन सकती है. देखना दिलचस्प होगी कि ये फिल्म कमाल कर पाती है या नहीं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.