डीएनए महिला अचीवर्स डे अवार्ड्स 2023: डीएनए इंडिया ने बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को पावरहाउज परफॉर्मर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया है. डीएनए महिला अचीवर्स अवार्ड्स डे 2024 की विजेता के रूप में उन्हें ये सम्मान मिला है.
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में राज कर रही हैं. उन्होंने बेहद कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का सिक्का जमा लिया है. एक्ट्रेस को आज उनकी तमाम हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस ने पहली फिल्म केवल पॉकेट मनी के लिए की थी पर पहली ही फिल्म के लिए उन्हें क्रिटिकली अक्लेम अवॉर्ड मिल गया. आज एक्ट्रेस किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
कन्नड़ फिल्म से किया था डेब्यू
रकुल प्रीत सिंह ने साल 2009 में कन्नड़ फिल्म गिल्ली के से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 10 साल की उम्र में ही रकुल ने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. एक्ट्रेस ने कई ब्यूटी पेन्जेंट भी जीते हैं.
19 साल की उम्र में रखा था बॉलीवुड में कदम
साल 2014 में उन्होंने फिल्म 'यारियां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म के दौरान उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी. फिल्म हिट रही और वो रातों रात स्टार बन गईं.
रकुल प्रीत अय्यारी, दे दे प्यार दे, मरजावां, शिमला मिर्ची, सरदार का ग्रैंडसन, अटैक, रनवे 34, कटपुतली, डॉक्टर जी, थैंक गॉड और छतरीवाली सहित कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
2024 में लिए सात फेरे
इसी साल फरवरी को रकुल प्रीत सिंह ने मशहूर प्रोड्यूसर और एक्टर जैकी भगनानी से शादी की. सालों तक डेट करने के बाद कपल ने गोवा में साक फेरे लिए. उनकी शादी में परिवार के कुछ खास लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे जिनकी फोटोज काफी पसंद की गईं.