जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे Donald Trump, Kangana Ranaut ने किया रिएक्ट, कह डाली बड़ी बात

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Jul 14, 2024, 09:21 PM IST

Kangana Ranaut on Donald Trump attack

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump पर जानलेवा हमला हुआ है जिसको लेकर तमाम प्रतिक्रिया आ रही हैं. बॉलीवु़ड एक्ट्रेस Kangana Ranaut ने इस हमले को लेकर रिएक्शन दिया है.

पेन्सिलवेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की हत्‍या के प्रयास ने सबको हिलाकर रख दिया है. उनपर रैली (Donald Trump Pennsylvania rally shooting) के दौरान फायरिंग की गई थी जिसमें वो बाल बाल बचे है. देश और विदेश के लोग इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और नेता कंगना रनौत ने इस हमले को लेकर अपने रिएक्शन दिया है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर ट्रंप की फोटो लगाई और काफी कुछ लिखा है.

कंगना रनौत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पेन्सिलवेनिया रैली की दो फोटो शेयर की. इन फोटो में ट्रंप घायल दिखाई दे रहे हैं और उनके कान से खून बह रहा है. एक्ट्रेस ने लिखा 'ट्रंप को उनकी रैली में गोली मारी गई, वे इस हत्या के प्रयास में बच गए, लेकिन वामपंथी स्पष्ट रूप से हताश हो रहे हैं. सभी को सावधान रहने की जरूरत है.'
 
एक्ट्रेस ने आगे लिखा 'ये लगभग 80 साल का व्यक्ति, कई गोलियां खाने के बाद मुट्ठी बांधकर चिल्लाता है 'हेल अमेरिका' ये चुनाव जीतेगा. यह दक्षिणपंथी है, कभी लड़ाई शुरू न करें बल्कि इसे खत्म करने वाले बनें. अमेरिका के लिए उन्होंने अपनी छाती पर गोली खाई, अगर उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं पहनी होती तो वे इस हत्याकांड में बच नहीं पाते.'

कंगना ने कहा 'वामपंथी विचारधारा मुझे हमेशा आश्चर्यचकित करती है, वामपंथियों का दक्षिणपंथियों से मुख्य मतभेद यह है कि दक्षिणपंथी हिंसक हैं, उन्हें धर्म के लिए लड़ना पसंद है और वामपंथी मूल रूप से प्रेम और शांति में विश्वास करते हैं, इसलिए जागरूक वामपंथियों ने ट्रंप को मारने की कोशिश की, ताकि नफरत और हिंसा जीत न सके.'


ये भी पढ़ें: Anant Ambani की शादी छोड़ इस खास शख्स की वेडिंग में पहुंची Kangana Ranaut, सज धज कर शेयर की Photos


बता दें कि ट्रंप ने पेनसिल्वेनिया में एक रैली को संबोधित करना शुरू ही किया था कि गोलियां चलने लगीं. इससे अफरा-तफरी मच गई. घटना की कई वीडियो सामने आ चुकी हैं. हमले के बाद पूर्व राष्ट्रपति के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से से खून निकलने लगा. उन्हें फिर तुरंत मंच से बाहर ले जाया गया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.