डीएनए हिंदी: फिल्म एक विलेन रिटर्न ने 29 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी. जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को सिर्फ 7.05 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके बाद भी वीकेंड पर भी फिल्म दर्शकों को थिएटर तक खींचने में फेल हो गई. हालांकि रविवार को फिल्म की कमाई में हल्की सी ग्रोथ देखने को मिली. फिल्म ने तीसरे दिन 8.50-9.50 करोड़ की कमाई की है. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने करीब 7.50 करोड़ रुपये कमाए थे.
'एक विलेन रिटर्न्स' 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'एक विलेन' फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है. फिल्म अब तक 22.52 -24.52 करोड़ की कमाई कर चुकी है. फिल्म की बात करें तो वो काफी इंटेंस है और सस्पेंस से भरी हुई है. किसी को फिल्म की स्टोरी बेहद पसंद आ रही है तो कई फिल्म क्रिटिक्स इसे निराशाजनक बता रहे हैं. फिलहाल तो फिल्म ठीक ठाक कलेक्शन कर रही है पर वो रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा को पहले वीकेंड की कमाई के मामले में पछाड़ नहीं पाई. बता दें कि शमशेरा ने पहले वीकेंड में 31.75 करोड़ की कमाई की थी. फिर भी फिल्म फ्लॉप साबित हुई. ऐसे में एक विलेन रिटर्न पर भी फ्लॉप होने का खतरा मंडरा रहा है.
ये भी पढ़ें: Ek Villain Returns ने एडवांस बुकिंग में की इतनी कमाई, जानें फर्स्ट डे पर मचाएगी धमाल या हो जाएगी फ्लॉप
इसी के साथ जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी, और तारा सुतारिया की एक विलेन रिटर्न्स हिंदी फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के मामले में 8वें नंबर पर है. अब फिल्म के लिए सोमवार का दिन बेहद अहम है. सोमवार के दिन से ही तय होगा कि फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन कितना हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Ek Villain Returns Collection Day 1: फीकी रही फिल्म की ओपनिंग, देशभर में हुई इतने करोड़ की कमाई
थ्रिल, सस्पेंस और एक्शन से भरी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स की सुस्त ओपनिंग से मेकर्स परेशान हो गए थे. वहीं अब वीकेंड के आंकड़ों ने भी उन्हें निराश ही किया है. इन सारे आंकड़ों को देखकर लगता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आगे भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी. फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी के लिए एक और झटका साबित हो सकता है. उनकी पिछली तीनों फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.