Elvish Yadav को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सांपों की तस्करी से जुड़ा है मामला

Written By ज्योति वर्मा | Updated: Mar 17, 2024, 04:22 PM IST

Elvish Yadav

बिग बॉस ओटीटी 2(Bigg Boss Ott 2) के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को नोएड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एल्विश को सांपों की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया है.

बिग बॉस ओटीटी 2(Bigg Boss Ott 2) के विनर एल्विश यादव(Elvish Yadav) अक्सर ही किसी न किसी विवाद के कारण खबरों में छाए रहते हैं. एल्विश बीते साल से कई विवादों में फंस चुके हैं. पिछले साल अक्टूबर में यूट्यूबर का नाम सांपों की तस्करी और रेव पार्टी के मामले से जुड़ा था. जिसके बाद अब एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

दरअसल,  नोएडा सेक्टर 20 की पुलिस ने रेव पार्टी और सांपों की तस्करी मामले में एल्विश यादव को गिरफ्तार किया है. एल्विश के खिलाफ इस मामले में पहले ही कई गंभीर धाराएं दर्ज थी. इस गिरफ्तारी के बारे में एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने पुष्टि की है. वहीं, एल्विश को गिरफ्तारी के बाद सूरजपुर कोर्ट ले जाया गया है. मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी विद्या सागर मिश्रा ने कहा कि- ‘’एल्विश को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.’’

ये भी पढ़ें- पुलिस के हत्थे चढ़े Elvish Yadav, जानें किस कांड के बाद हुआ एक्शन

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि मामला बीते साल अक्टूबर के महीने का है, जब पहली बार एल्विश यादव का नाम सांपों की तस्करी केस में सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने एल्विश के खिलाफ 8 नवंबर को एफआईआर दर्ज की थी. इस मामले में पांच लोगों का नाम भी जुड़ा है, जिसमें से राहुल, रविनाथ, नारायण, टीटू नाथ और जयकरण शामिल थे और ये सभी बीते साल गिरफ्तार किए गए थे. पुलिस को इन पांचों आरोपियों के पास सांपों का जहर मिला था.बता दें कि बीते दिनों फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आई थी कि, जिसमें कोबरा के जहर पाए जाने की पुष्टि की गई थी. 

ये भी पढ़ें- बड़े ड्रामे के बाद Elvish Yadav और Maxtern के बीच हुई सुलह, यूट्यूबर ने फोटो शेयर कर कहा-भाईचारा ऑन टॉप

विवादों से है एल्विश यादव का गहरा नाता

ओटीटी विनर एल्विश यादव लगातार ही विवादों में फंसे हुए हैं. एल्विश यादव के खिलाफ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. दरअसल, बीते दिनों जयपुर के एक रेस्टोरेंट में एल्विश यादव ने एक शख्स को थप्पड़ मारे थे, जिसके बाद यूट्यूब का वीडियो काफी वायरल हुआ था. वहीं, हाल ही में एल्विश का यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर के साथ भी विवाद हुआ था. एल्विश का मैक्सटर्न के साथ मारपीट करते हुए वीडियो सामने आया था. जिसके बाद मैक्सटर्न ने एल्विश के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी. हालांकि बाद में दोनों ने यह मामला सुलझा लिया था. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.