Emmy Awards 2023 में Vir Das और Ekta Kapoor ने मारी बाजी, इस कैटेगरी में हासिल की जीत

ज्योति वर्मा | Updated:Nov 21, 2023, 01:45 PM IST

Vir Das Ekta Kapoor

एमी अवॉर्ड्स(Emmy Awards 2023) भारत के दो जाने माने सेलिब्रिटीज ने जीत हासिल की है. इसमें से वीर दास( Vir Das) और एकता कपूर(Ekta Kapoor) ने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में अपना नाम किया है.

डीएनए हिंदी: यूएस में सोमवार रात से एमी अवॉर्ड्स(Emmy Awards 2023) की धूम मची हुई है. इस बीच भारत की फिल्में और वेब सीरीज भी कई कैटेगरी में नॉमिनेट की गई है. जिसमें से वीर दास( Vir Das) की कॉमेडी फिल्म डेरी गर्ल्स सीजन 3 को एक बार पहले ही एमी अवॉर्ड में नॉमिनेट की गई थी. वहीं, अब वीर दास की एक और कॉमेडी फिल्म ने मंगलवार (यूएस में सोमवार रात) इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 में जीत हासिल की है. यह वीर दास का दूसरा इंटरनेशनल एमी नॉमिनेशन था. कॉमेडियन और एक्टर ने अपनी नेटफ्लिक्स कॉमेडी स्पेशल(Netflix Comedy Special), वीर दास लैंडिंग9Vir Das Landing) के लिए पुरस्कार जीता है. इस बीच निर्माता एकता कपूर(Ekta Kapoor) को भी 51वां इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. 

वीर के इस अवॉर्ड की घोषणा करते हुए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के ऑफिशियल एक्स हैंडल ने एक ट्वीट किया है और लिखा है- हमारे पास टाई है. कॉमेडी के लिए इंटरनेशनल एमी वीर दास लैंडिंग को जाती है, जो वियर्डोस कॉमेडी/रॉटेन साइंस/नेटफ्लिक्स के द्वारा निर्मित है. अन्य नामांकितों में अर्जेंटीना के एल एनकारगाडो और फ्रांसीसी शो ले फ्लैम्बो सीजन दो शामिल थे. 

ये भी पढ़ें- अगर शादी करतीं एकता कपूर तो ये होते पति, एक Interview में हुआ था खुलासा

समारोह में एकता कपूर हुईं भावुक

समारोह में एकता कपूर को उनके बेहतरीन करियर और भारतीय टेलीविजन लैंडस्केप के लिए डायरेक्टोरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. एकता ने अपनी जीत के पलों के बारे में बात करते हुए कहा कि चौंकाने वाला, सरप्राइजिंग,स्कैरी. अवॉर्ड पाने के बाद इंडिया टुडे से बात करते हुए एकता ने कहा कि यह आपके लिए है इंडिया. हम आपकी एमी को घर ला रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- एकता कपूर कोविड पॉजिटिव हुईं, इसका मतलब यह नहीं कि सावधानी छोड़ दी जाए

शेफाली शाह के हाथ से निकला अवॉर्ड

वहीं, एक्ट्रेस शेफाली शाह दिल्ली क्राइम में अपनी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड से चूक गई. यह अवॉर्ड मैक्सिन एक्ट्रेस कार्ला सूजा को डाइव में उनकी भूमिका के लिए दिया गया. कैटेगरी में अन्य नॉमिनेशन में डेनिश प्रोजेक्ट द ड्रीमर बिकमिंग कैरेन ब्लिक्सन में कोनी नीलसन और आई हेट सूजी टी में यूके के बिली पाइपर थे. वहीं, शेफाली शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एमी अवॉर्ड्स की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस दौरान उनके साथ वीर दास भी नजर आए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Emmy Awards 2023 Emmy Awards 2023 Ekta Kapoor Ekta Kapoor Ekta Kapoor Directorate Award Indian television Vir Das Vira Das Emmy Awards 2023 Vir Das Landing Delhi Crime Shefali Shah