छठ पूजा गीतों की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा वेंटिलेटर पर, बेटे अंशुमान ने भावुक होकर कहा-दुआ कीजिए

Written By मीना प्रजापति | Updated: Nov 04, 2024, 09:49 PM IST

बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत इन दिनों और बिगड़ती जा रही है. उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें दिल्ली एम्स के आईसीयू में वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है.

Sharda Sinha Health Update:  बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत इन दिनों और बिगड़ती जा रही है. उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें दिल्ली एम्स के आईसीयू में वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है. उनके बेटे अंशुमान ने अपनी मां की सेहत के बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने एक वीडियो साझा करके बताया है कि मां की हालत ज्यादा खराब है. वे वेंटिलेटर पर हैं. आप सभी दुआ कीजिए. 

भावुक हुए अंशुमान
सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान भावुक हो गए. उन्होंने लिखा-'मां कुछ देर पहले वेंटिलेटर पर चली गई है. यह खबर इस बार सच है प्रार्थनाओं और दुआओं की बहुत जरूरत है. हो सके तो प्रार्थना जारी रखिएगा'
 

.

पति के जाने के बाद बिगड़ी तबीयत
पिछले महीने लोक गायिका शारदा सिन्हा के पति ब्रज किशोर सिन्हा का ब्रेन हेमरेज के कारण देहांत हो गया था. तब से शारदा सिन्हा कि भी तबीयत ठीक नहीं रहती है. तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, 2017-2018 से वे मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित हैं. एम्स में ऑन्कोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. 


यह भी पढ़ें - Viral Video: इस अमेरिकी बच्चे ने बांसुरी पर बजाया शारदा सिन्हा का छठ गीत, लोग हुए भावुक


 

छठ गीतों के लिए हैं प्रसिद्ध
बिहार की लोक गायिका छठ गीतों के लिए विशेष रूप से जानी जाती हैं. वे हर साल छठ पर अपना एक गीत का वीडियो रिलीज करती रही हैं. पर अब उनके फैंस के लिए दुखद खबर है कि वे छठ से पहले वे वेंटिलेटर पर हैं. दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा है. उनके बेटे अंशुमान ने उनकी सेहत को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा है कि मां की हालत बहुत ज्यादा खराब है. अब वे वेंटिलेटर पर हैं. आप सभी उनके लिए दुआ कीजिए. प्रार्थनाएं रोकिए मत. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से