Har Har Shambhu: Farmani Naaz को तगड़ा झटका, यूट्यूब ने लिया ये बड़ा फैसला

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Aug 12, 2022, 05:40 PM IST

Har Har Shambhu Song: हर हर शंभू गाना

Har Har Shambhu Song: सिंगर फरमानी नाज (Farmani Naaz) का गाना मुश्किलों में फंस गया है. उनके इस गाने को लेकर यूट्यूब ने कड़ा फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फैसले की वजह गाने को लेकर चल रहा कॉपीराइट विवाद (Copyright Controversy) है.

डीएनए हिंदी: Har Har Shambhu: इन दिनों सोशल मीडिया पर चारों तरफ लेटेस्ट रिलीज भजन 'हर हर शंभू' गाने को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. इस म्यूजिक वीडियो के जरिए फरमानी नाज (Har Har Shambhu Song) रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं. वहीं,  हर हर शंभू को गाकर सबका दिल जीतने वालीं फरमानी नाज को बड़ा झटका लगा है. यूट्यूब (YouTube) ने इस गाने के खिलाफ चौंकाने वाला फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में जो दावा किया जा रहा है उसके बारे में जानकर फरमानी नाज के फैंस निराश हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि मामला गाने से जुड़ी कॉपीराइट कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर है.

फरमानी ने जब ये गाना गाया तब से वो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई है. उनके कई इंटरव्यूज सामने आ चुके हैं. गाना सुनकर कई ने फरमानी को सपोर्ट किया तो वहीं कुछ ने ट्रोल भी किया है. इन सबके के बीच ये म्यूजिक वीडियो हिट हो गया लेकिन अब फरमानी और उनके फैंस के लिए बुरी खबर है.

ये भी पढ़ें- Farmani Naaz इस्लाम छोड़कर अपनाने वाली हैं हिंदू धर्म! वीडियो जारी कर कहा- 'मुझे बदनाम...'

दरअसल, फरमानी का गाना यूट्यूब से हटा दिया गया है. गाने पर पिछले काफी समय से कॉपी करने का आरोप लग रहे थे. राइटर जीतू शर्मा का आरोप था कि उनका गाना इस्तेमाल करके इसकी रिलीज के बाद उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया. यूट्यूब ने इस गाने के राइटर जीतू शर्मा के कॉपीराइट के विरोध के बाद इसे हटा दिया है. जीतू शर्मा के मुताबिक इस गाने के लिरिक्स उन्होंने लिखे हैं. उन्हें गाना रिलीज किए जाने से दिक्कत नहीं बल्कि क्रेडिट ना मिलने से परेशानी है.

ये भी पढ़ें- Farmani Naaz का 'हर हर शंभू' सुन खफा हुए मुस्लिम उलेमा, सिंगर ने दे दिया करारा जवाब

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.