Shah Rukh Khan के बर्थडे पर फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज, Fauji 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Nov 02, 2024, 03:38 PM IST

Fauji 2

Shah Rukh Khan के बर्थडे के मौके पर Fauji 2 का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. शो में गौहर खान, विकास जैन, आशीष भारद्वाज, उत्कर्ष कोहली सहित कई स्टार्स फौजी के रोल में नजर आएंगे.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज अपना 59वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है. इसी बीच संदीप सिंह ने अपने आने वाले शो फौजी 2 (Fauji 2 Trailer) का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. इस वीडियो में 'नए दौर के फौजियों' की झलक दिखाई गई. शो में गौहर खान, विकास जैन, आशीष भारद्वाज, उत्कर्ष कोहली, उदित कपूर और रुद्र सोनी सहित कई स्टार्स फौजी के रोल में नजर आएंगे. ऐसे में ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 

फौजी 2 के ट्रेलर की शुरुआत में गौहर खान की झलक देखने को मिली जो लेफ्टिनेंट कर्नल सिमरजीत कौर के रोल में नजर आएंगी. शो में आशीष भारद्वाज - दक्ष देसाई, उत्कर्ष कोहली -रंगरेज फोगट, उदित कपूर - अर्जुन नेगी और रुद्र सोनी -हारुन मलिक नए सैनिकों के रूप में दिखाई दे रहे हैं. कर्नल संजय सिंह की भूमिका निभाने वाले विकास जैन भी ट्रेलर का हिस्सा हैं.

.

ये भी पढ़ें: लाइफ में एक बार जरूर देखें Shah Rukh Khan की ये 10 फिल्में

फौजी 2 साल 1989 में आए शाहरुख खान के फेमस शो का दूसरा पार्ट है. हाल ही में  डीडी नेशनल पर फिर से शो प्रसारित किया जाएगा. 35 साल पहले आए इस शो का निर्देशन राजकुमार कपूर ने किया था और इस शो के साथ शाहरुख को पहला बड़ा ब्रेक मिला था. किंग खान ने लेफ्टिनेंट अभिमन्यु राय की भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें: याद करना है 90 का दशक, तो इन 10 TV शो का YouTube पर लें फुल मजा

खास है Fauji 2
संदीप सिंह इसके निर्माता है. वहीं विक्की जैन और जफर मेहदी ने इस को प्रोड्यूस किया है. फौजी 2 को अमरनाथ झा, विशाल चतुर्वेदी, अनिल चौधरी और चैतन्य तुलस्यान ने लिखा है. ये सीरीज अभिनव पारीक की निर्देशन में पहली सीरीज है. इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, पंजाबी और बंगाली में दिखाया जाएगा. शो 18 नवंबर से, सोमवार से गुरुवार, रात 9 बजे केवल डीडी नेशनल पर दिखाया जाएगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.