Fighter box office collection: चंद दिनों में निकला फाइटर का दम, 200 करोड़ से रह गई इतनी दूर

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Feb 08, 2024, 07:39 AM IST

Fighter

Fighter box office collection: Hrithik Roshan और Deepika Padukone स्टारर फिल्म की 200 करोड़ का आंकड़ा पार में सांसे फूल रही हैं. फिल्म की कमाई दिन पर दिन घट रही है.

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फाइटर (Fighter) जनवरी महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की कमाई शुरुआती दिनों में शानदार रही पर अब ये धीमी स्पीड से आगे बढ़ रही है. शुरू के चार दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था पर अब 200 करोड़ कमाने (Fighter Box office collection) में इसकी सांसे फूल रही हैं. यहां जानते हैं फाइटर ने रिलीज के 14वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.

फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ओपनिंग डे पर भी फिल्म ने ठीक-ठाक कलेक्शन किया था. वहीं, 26 जनवरी के दिन फाइटर के कलेक्शन में भारी उछाल देखा गया था, लेकिन रिलीज के 14 दिन बाद इसकी कमाई काफी कम हो गई है. Sacnilk की मानें तो 14वें दिन यानी बुधवार को फिल्म ने 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फाइटर की कुल कमाई 184.50 करोड़ हो गई है. 

200 करोड़ कमाने से चंद कदम दूर 

भारत में फाइटर की कुल कमाई 184.50 करोड़ हो गई है. ऐसे में इसे 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए फिल्म को जल्द से जल्द 6 करोड़ का कलेक्शन करना होगा. 

ये भी पढ़ें: सैम बहादुर समेत ओटीटी पर देखें रियल लाइफ हीरो पर बनी ये 10 फिल्में, जिन्होंने देश के लिए दिया बलिदान 

गणतंत्र दिवस पर हुई सबसे ज्यादा कमाई

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फाइटर ने ओपनिंग डे पर 22.05 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं, रिलीज के अगले दिन यानी की गणतंत्र दिवस वाले दिन इसके कलेक्शन में 70 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया. 26 जनवरी को फिल्म की कुल कमाई 39.5 करोड़ हुई थी.

तीसरे दिन फिल्म ने 27.5 करोड़ और चौथे दिन 29 करोड़ कमाए. इसके बाद फाइटर की कमाई सिंगल डिजिट में होने लग गई जिससे 200 करोड़ कमाने में इसे काफी समय लग रहा है.

ये भी पढ़ें: Fighter: 150 करोड़ के पार हुई ऋतिक-दीपिका की फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए कर रही फाइट

फिल्म की स्टारकास्ट

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और एक्ट्रेस संजीदा शेख भी अहम भूमिका में नजर आई हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.