Lalu Prasad Yadav पर बनाई जा रही फिल्म, पिता की बायोपिक में Tejashwi Prasad का अहम रोल

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Oct 27, 2023, 09:24 PM IST

Lalu Prasad Yadav 

राजद सुप्रीमो Lalu Prasad Yadav की जिंदगी पर फिल्म बनाई जा रही है. इस फिल्म से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आई हैं, जिससे Tejashwi Prasad भी जुड़े हैं.

डीएनए हिंदी: इन दिनों एक के बाद एक कई बड़ी फिल्मों का ऐलान हो रहा है. इन सबके बीच हाल ही में एक बायोपिक फिल्म चर्चाओं में आ गई है. राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav Biopic) पर फिल्म बनाई जा रही है. मजाकिया अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले लालू का राजनीतिक करियर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. इस फिल्म में लालू यादव की जिंदगी और विवादों से जुड़े किस्से सुनाए जाएंगे. लालू यादव की इस बायोपिक से जुड़ी कई डिटेल्स भी सामने आई हैं. फिल्म से उनके बेटे तेजस्वी प्रकाश (Tejashwi Prasad) का नाम भी जुड़ गया है.

लालू प्रसाद यादव की बायोपिक को लेकर राष्ट्रीय जनता पार्टी की ओर से जानकारी दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बायोपिक पर काम शुरू हो चुका है और पांच- छह महीने पहले ही प्री प्रोडक्शन का काम हो चुका है. इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर अभी तक कोई डिटेल सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि यादव फैमिली से फिल्म बनाने के राइट्स ले लिए गए हैं. इस फिल्म को प्रकाश झा के प्रोडक्शन हाउस से तैयार किया जाएगा. लालू यादव की इस फिल्म की मेकिंग में उनके बेटे अहम रोल निभाते दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें- PM Modi पर बनी है ये फिल्म, जानिए हिट है या फ्लॉप?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजस्वी प्रसाद इस फिल्म में पैसा लगा रहे हैं. अभी तक लालू या उनके परिवार की ओर से फिल्म को लेकर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. बताया जा रहा है कि मेकर्स की ओर से इसका ऐलान जल्द ही किया जा सकता है. लालू यादव की जिंदगी पर फिल्म बनने को लेकर पहले भी खबरें आई हैं. पहले उड़ी खबरों के मुताबिक लालू यादव पर फिल्म 2020 को रिलीज होनी थी और इस फिल्म का टाइटल 'लालटेन' रखा गया था. बताया ये भी जा रहा था कि भोजपुरी एक्टर यश कुमार इस फिल्म में लीड रोल करेंगे लेकिन ये फिल्म कैंसिल हो गई थी.

ये भी पढ़ें- Urvashi Rautela ने परवीन बाबी की बायोपिक को लेकर बोला बड़ा झूठ? ऐसे खुली एक्ट्रेस की पोल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.