डीएनए हिंदी: फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म फुकरे 3(Fukrey 3), 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म के दोनों पार्ट बॉक्स ऑफिस पर हिट रहे थे और लोगों ने इसे खूब पसंद किया था. वहीं, फिल्म के तीसरे पार्ट को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, इसके पहले दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, तो आइये जानते हैं कि फुकरे ने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन किया है.
पंकज त्रिपाठी, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म फुकरे 3 अपने पहले दिन से धमाल मचा रही है. फुकरे फिल्म का तीसरा पार्ट भी अपने दोनों पार्ट की तरह दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब रहा है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन किया है. इस हिसाब से देखा जाए तो जवान के क्रेज के बीच फुकरे 3 अपना जादू चलाने में कामयाब रही है. वहीं, फिल्म के पहले दिन के आंकड़े कुछ इस तरह से हैं.
फिल्म ने ओपनिंग डे पर की इतनी कमाई
दरअसल, सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फुकरे 3 ने अपने ओपनिंग डे पर 8.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. जो कि फिल्म के लिए एक अच्छी शुरुआत है. हालांकि वीकेंड पर इन आंकड़ों के बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. इन आकंड़ों को लेकर बात की जाए तो फिलहाल ऑफिशियल नबंर्स सामने नहीं आए हैं, और इन नंबर्स में कुछ बदलाव देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Fukrey 3 की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
द वैक्सीन वॉर और जवान के बीच चला फुकरे 3 का जादू
बता दें कि फुकरे 3 के साथ विवेक अग्निहोत्री के द्वारा निर्देशित की गई फिल्म द वैक्सीन वॉर भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. फिल्म भी लोगों को काफी पसंद आ रही है. हालांकि जवान और द वैक्सीन वॉर के रिलीज के बीच फुकरे 3 की शुरुआत अच्छी रही है.
ये भी पढ़ें- Fukrey 3 Trailer: नई सुपरपावर के साथ दिल्ली वालों को बचाएंगे फुकरे, इस बार पंकज त्रिपाठी लूट ले गए तारीफें
इन कलाकारों ने फिल्म में किया अभिनय
आपको बता दें कि फुकरे का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है. इस फिल्म के दोनों पहले वाले सीक्वल भी उन्होंने ही डायरेक्ट किए थे. फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी नजर आए हैं. बता दें कि पंकज त्रिपाठी ने अली फजल की जगह ली है. इस बार वे फिल्म में नजर नहीं आए है. यह एक कॉमेडी फिल्म है जो हर बार की तरह दर्शकों को गुदगुदाने में कामयाब रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.