डीएनए हिंदी: फुकरे 3(Fukrey 3) हाल ही में 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो कि फुकरे का तीसरा पार्ट है. फिल्म में ऋचा चड्ढा(Richa Chadha), पुलकित सम्राट(Pulkit Samrat), वरुण शर्मा(Varun Sharma), मनजोत सिंह(Manjot Singh) और पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi) नजर आए हैं. फिल्म अपने पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) की जवान(Jawan) जैसी बेहतरीन फिल्म के तूफान के आगे फुकरे अच्छी शुरुआत करने में कामयाब रही है. वहीं, इस फिल्म के तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं. आइये जानते हैं फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
पुलकित सम्राट और ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म फुकरे ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत की थी. इस फिल्म ने पहले दिन 8.82 करोड़ का अच्छा कलेक्शन किया था. वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन कुल 7.81 करोड़ का कारोबार किया था. दोनों दिनों की कमाई मिलाकर फुकरे 3 ने कुल 16.63 करोड़ कमाए हैं. दोनों दिनों में फिल्म ने अच्छी कमाई की है.
ये भी पढ़ें- Fukrey 3 Box Office Collection Day 1: फुकरे 3 के आगे फीकी पड़ी जवान की चमक, फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
तीसरे दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़
फुकरे 3 के तीसरे दिन की कमाई की बात की जाए तो फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखा गया है. फिल्म ने अपने तीसरे दिन कुल 11.67 करोड़ की शानदार कमाई की है. वहीं, तीनों दिनों का कलेक्शन मिलाकर फिल्म ने 28.30 का कारोबार कर लिया है. इसके साथ ही रविवार के दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पहले दिन Fukrey 3 ने फुकरे से कितने पैसे ज्यादा कमाए
फुकरे 3 है फुकरे का तीसरा सीक्वल पार्ट
बता दें कि फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है. यह फुकरे का तीसरा पार्ट है. इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2013 में रिलीज किया गया था. उसके बाद फुकरे रिटर्न्स साल 2019 में रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. फिल्म के तीसरे पार्ट में दोनों पार्ट की तरह अली फजल नजर नहीं आए हैं. इस बार उनकी जगह पंकज त्रिपाठी ने ली है.
द वैक्सीन वॉर फुकरे 3 के आगे पड़ी फीकी
वहीं, फुकरे 3 के साथ विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर रिलीज हुई है. इसके अलावा सिनेमाघरों में कंगना रनौत और जवान भी चल रही है. इन बेहतरीन फिल्म के बीच फुकरे 3 का कारोबार अच्छा रहा है. वहीं, द वैक्सीन वार ने अपने पहले दिन 85 करोड़ कमाए थे और दूसरे दिन 0.9 करोड़ और तीसरे दिन 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.