डीएनए हिंदी: मृगदीप सिंह लांबा(Mrigdeep Singh Lamba) के निर्देशन में बनी फुकरे(Fukrey) और फुकरे रिटर्न्स(Fukrey Returns) सक्सेसफुल रही थी. जिसके बाद उन्होंने इस फिल्म की तीसरी किस्त यानी की फुकरे 3(Fukrey 3) तैयार की. फुकरे 3, 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने अपने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाई हुई है. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. वहीं, फुकरे 3 के चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और फिल्म ने संडे के दिन भी काफी शानदार कमाई की है.
पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा स्टारर फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत की थी. फिल्म ने अपने पहले दिन 8.82 करोड़ का बेहतरीन कलेक्शन किया था. वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 7.81 करोड़ का कारोबार किया था और तीसरे दिन 11.67 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म ने अपने तीन दिनों में कुल 28.30 करोड़ का कारोबार किया है.
ये भी पढ़ें- Fukrey 3 Box Office Collection Day 3: शनिवार को चला फुकरे 3 का जादू, तीसरे दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़
तीसरे दिन फुकरे ने कमाए इतने करोड़
बात की जाए फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन की तो रविवार के दिन फुकरे 3 ने कुल 15.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. उस मुताबिक फिल्म ने अपने चार दिनों में कुल 43.55 करोड़ का कारोबार कर लिया है. वहीं, 2 अक्टूबर की छुट्टी के दिन भी फुकरे 3 के कारोबार में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है.
फुकरे और फुकरे बॉक्स ऑफिस पर रही थी हिट
आपको बता दें कि फुकरे का पहला पार्ट साल 2013 में रिलीज हुआ था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसके साथ ही इसका दूसरा पार्ट साल 2019 में आया था फुकरे रिटर्न्स, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 106 करोड़ का कारोबार किया था. दोनों ही फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी.
ये भी पढ़ें- पहले दिन Fukrey 3 ने फुकरे से कितने पैसे ज्यादा कमाए
द वैक्सीन वॉर और चंद्रमुखी को फुकरे 3 ने दी मात
फुकरे 3 विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर के साथ रिलीज हुई थी. इसके साथ ही कंगना रनौत की फिल्म चंद्रमुखी 2 भी इस दिन रिलीज हुई थी. दोनों फिल्मों के मुकाबले में फुकरे 3 अच्छी कमाई कर रही है. इसके अलावा शाहरुख खान की जवान को फुकरे 3 ने अच्छी टक्कर दी है. फिल्म की रफ्तार को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा कि हफ्ते भर में फुकरे 3, 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
इन कलाकारों ने किया अभिनय
आपको बता दें कि फुकरे 3 में ऋचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और मनजोत सिंह नजर आए हैं. वहीं, इस बार फजल अली की जगह पंकज त्रिपाठी को कास्ट किया गया है. फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें ऋचा चड्ढा चुनाव लड़ते हुए दिखाई गई हैं और वरुण शर्मा उनके अपोजिट खड़े हुए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.