जब Ameesha Patel ने इन सुपरस्टार्स के साथ काम करने से कर दिया था मना, सालों बाद खुद किया खुलासा

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Aug 20, 2023, 07:37 PM IST

Ameesha Patel

Gadar 2 की सकीना उर्फ Ameesha Patel ने खुद खुलासा किया कि उन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान सहित कई सुपरस्टार्स के साथ कई फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था.

डीएनए हिंदी: अमीषा पटेल (Ameesha Patel) काफी सालों से फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं थीं पर हाल ही में उनकी फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है. ये फिल्म कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ रही है और अब तक ये 300 करोड़ (Gadar 2 box office collection) से ज्यादा की कमाई कर चुकी. इस फिल्म के चलते एक्ट्रेस को फिर से पर्दे पर देखने का मौका मिला था. इसी बीच एक्ट्रेस ने खुद रिवील किया है कि एक समय ऐसा था जब उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) जैसे सुपरस्टार्स के साथ उन फिल्मों को करने से मना कर दिया था जो बाद में सुपरहिट हुईं. 

अमीषा पटेल ने फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कुछ हिट फिल्में दी जिसमें गदर शामिल है. इसके चलते अमीषा काफी पॉपुलर हो गईं थीं. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान के साथ कई फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म तेरे नाम, संजय दत्त की मुन्ना भाई एमबीबीएस और शाहरुख खान से चलते चलते में काम करने का ऑफर दिया गया था पर उन्हें मना करना पड़ा. 

एक्ट्रेस ने बताया कि डेट ना होने की वजह की उन्हें ऐसा करना पड़ा. अमीषा ने कहा 'ऐसी बहुत सी फिल्में थीं, जो मैं नहीं कर पाई. मैंने डेट्स की समस्या के कारण उन्हें ठुकरा दिया इसलिए मुझे इसका पछतावा नहीं है. ऐसे कई कारण थे कि मैं उन फिल्मों को नहीं कर सकी केवल एक ही अमीषा है और वह हर जगह नहीं हो सकती है.'

ये भी पढ़ें: जब Bobby Deol ने Gadar की सकीना को लगाया था गले तो भड़क उठे थे लोग, कहा 'ये तेरे भाई की अमानत है'

अमीषा ने साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' में ऋतिक रोशन के साख अपने करियर की शुरुआत की थी. पहली ही फिल्म के लिए उन्हें क्रिटिक्स और दर्शकों की खूब तारीफें मिली थीं. 2001 में आई फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' अमीषा पटेल के लिए मील का पत्थर साबित हुई. हालांकि अमीषा पटेल जितनी तेजी से उभरी थीं उतनी ही तेजी से उनका करियर डाउन भी हो गया. वो फिल्मों से ऐसी गायब हुई थीं कि काफी सालों तक वापस नहीं आईं.

ये भी पढ़ें: 'गे और लेजबियन कंटेंट से भरे हैं OTT प्लेटफॉर्म' वाले बयान से पलटीं Ameesha Patel, अब सफाई में कही ये बात

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.