Gadar 2 Free Ticket: रक्षाबंधन पर गदर मचाएगी Sunny Deol की फिल्म, फ्री में मिल रहे टिकट, बस करना होगा ये काम

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Aug 30, 2023, 08:33 AM IST

Gadar 2: गदर 2

Gadar 2 के मेकर्स ने फैंस का रक्षा बंधन स्पेशल बनाने का धांसू प्लान बनाया है है. इसी के चलते खास ऑफर दिया गया है. जानें पूरी अपडेट.

डीएनए हिंदी: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) सिनेमाघरों में शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने कुछ ही दिनों में 450 करोड़ रुपये (Gadar 2 box office collection) से ज्यादा की जबरदस्त कमाई कर ली है. धासूं कमाई करने के बावजूद फिल्म के मेकर्स ने फैंस को रक्षा बंधन 2023 (Raksha Bandhan 2023) के मौके पर बड़ा गिफ्ट दिया है. फिल्म के मेकर्स ने फैंस के लिए फ्री टिकट (Gadar 2 Free Tickets) का ऐलान किया है. आइए बताते हैं क्या है पूरी स्कीम. 

रक्षा बंधन से पहले गदर 2 टीम ने फैंस के लिए फ्री टिकट ऑफर की घोषणा कर दी है. जी स्टूडियोज ने सोशल मीडिया पर इस ऑफर के बारे में बताया कि दर्शक 2 टिकट खरीदें और 2 टिकट मुफ्त पाएं. ये ऑफर केवल इस हफ्ते तक होगा. तारा सकीना और जीते पर लोग इतना प्यार बरसा रहे हैं जिसे लेकर मेकर्स में ऑफर का ऐलान किया है. 

बता दें कि पूरे भारत में राखी का त्योहार इस साल 30 अगस्त को मनाया जा रहा है. ऐसे में गदर 2 के मेकर्स के इस ऑफर ने इस त्योहार को और भी खास बना दिया है. ये ऑफर केवल 29 अगस्त, 2023 से 3 सितंबर, 2023 तक उपलब्ध है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस ऑफर के बाद गदर 2 सिनेमाघरों में अपने तीसरे हफ्ते में भी रिकॉर्ड तोड़ देगी.

ये भी पढ़ें: सनी देओल अब नहीं बनाएंगे फिल्में, बोले 'मैं दिवालिया हो गया हूं'

गदर 2 को बॉक्स ऑफिस पर भारी सफलता मिल रही है. 465 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई के साथ- साथ कई बड़ी मूवीज के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. इस बीच सनी देओल ने राजनीति छोड़कर एक्टिंग करियर पर फोकस करने का ऐलान कर दिया था. 

ये भी पढ़ें: Gadar 2 ने इन 10 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ा, जानें रिकॉर्डतोड़ कमाई

ये फिल्म 11 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज हुई थी. Sacnilk.com के अनुसार, गदर 2 ने रिलीज के 18वें दिन लगभग 5 करोड़ की कमाई की है. ये फेमस फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है, जिसमें फिर से सनी देओल और अमीषा पटेल नजर आए थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.