Gadar 2 की सक्सेस के बाद Sunny Deol ने नहीं साइन की है कोई फिल्म, सामने आई बड़ी वजह

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Sep 21, 2023, 07:58 AM IST

Sunny Deol: सनी देओल

Gadar 2 की सक्सेस के बाद फैंस Sunny Deol को और भी फिल्मों में देखना चाहते हैं. हालांकि ये साफ हो गया है कि एक्टर ने कोई फिल्म साइन नहीं की है.

डीएनए हिंदी: पिछले महीने रिलीज हुई सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. पहले दिन से लेकर अब तक गदर 2 (Gadar 2 collection) ने धांसू कलेक्शन कर लिया है. सालों बाद बड़े पर्दे पर लौटे सनी देओल को देख फैंस काफी एक्साइटेड दिखे. वहीं इसके बाद एक्टर की आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है. हालांकि सनी ने इस बारे में बड़ा खुलासा किया है. 

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर की मानें तो उन्हें सनी देओल से जुड़े एक खास सूत्र ने बताया कि एक्टर ने फिलहाल कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है. वो पर्सनल ब्रेक के लिए अमेरिका में हैं और गदर 2 के कारण बिजी रहने के बाद अब वो अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. वो जल्दबाजी में फैसला नहीं लेंगे.

गदर 2 के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि राजकुमार संतोषी के साथ एक्टर फिल्म साइन कर सकते हैं. हालांकि एक सूत्र ने बताया कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. एक्टर राजकुमार संतोषी के साथ दामिनी, घायल और घातक जैसी सुपरहिट फिल्में कर चुके हैं. ऐसी खबरें थीं कि फिल्ममेकर घातक वन्स अगेन का प्लान बना रहे हैं और इसी के लिए वो सनी देओल को कास्ट करेंगे. 

ये भी पढ़ें: Gadar 2 OTT Release: करोड़ों कमाने के बाद अब ओटीटी पर गदर मचाएगी Sunny Deol की फिल्म, यहां जानें कब और कहां होगी रिलीज

बीते दिनों ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि गदर 2 के हिट होने के बाद बॉर्डर 2 को लेकर भी चर्चा तेज हो गई हैं. हालांकि इनपर जल्द ही विराम लग गया. एक्टर ने खुद अपने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर साफ कर दिया था कि उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है. 

ये भी पढ़ें: Gadar 3 की कहानी पर डायरेक्टर ने दिया बड़ा अपडेट, Sunny Deol और पाकिस्तान से जुड़ा है मामला

Gadar 2 ने कर डाली इतनी कमाई 

गदर 2 को रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है पर इसका जलवा बॉक्स ऑफिस पर अभी भी कायम है. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनीं गदर 2 को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. देशभर में गदर 2 की कुल कमाई अब 520 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं दुनियाभर में ये 680 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.