डीएनए हिंदी: सनी देओल(Sunny Deol) और अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की फिल्म 11 अगस्त को एक साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. ओएमजी 2(Omg 2) और गदर 2(Gadar 2) का बॉक्स ऑफिस पर क्रेज जारी है. वहीं, सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार बेहतरीन कमाई कर रही है. फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही अक्षय कुमार की ओएमजी 2 की कहानी भी लोगों को काफी पसंद आ रही है. हालांकि गदर 2 के साथ रिलीज होने के कारण फिल्म की कमाई पर काफी असर देखने को मिला है. वहीं, दोनों फिल्मों को रिलीज हुए 11 दिन बीत चुके हैं, तो आइये जानते हैं फिल्म ने कितना कलेक्शन कर लिया है.
.
सनी देओल की गदर 2 का क्रेज इन दिनों लोगों के बीच देखने को मिल रहा है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही शानदार कमाई की थी. गदर 2 ने पहले दिन 40 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, फिल्म ने अपने दस दिनों में 375.10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. वहीं, अब फिल्म के 11वे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं.
ये भी पढ़ें- Gadar 2 Box Office Collection Day 10: Sunny Deol ने तोड़ा पठान का रिकॉर्ड, संडे को भी की ताबड़तोड़ कमाई
11वे दिन गदर 2 ने की इतनी कमाई
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ने अपने 11 दिन 14 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 389.10 करोड़ हो गया है. वहीं, दूसरे रविवार के बाद फिल्म की कमाई में काफी गिरावट आई है. हालांकि गदर 2 धीरे धीरे 400 करोड़ की ओर बढ़ रही है. फिल्म 400 करोड़ की कमाई से कुछ इंच ही दूर बची है.
ओएमजी 2 100 करोड़ के पार
वहीं, बात की जाए ओएमजी 2 की तो फिल्म ने शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाई हुई है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, ओपनिंग डे पर फिल्म 10.26 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब 11 वें दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट भी आ गई है.
ये भी पढ़ें- Gadar 2 Climax में सनी देओल ने असलियत में दबोची थी विलेन की गर्दन, जानें फिर सेट पर क्या हुआ?
11वे दिन ओएमजी 2 का हुआ बुरा हाल
ओएमजी 2 ने अपने 11 वे दिन काफी कम कमाई की है. जहां पर दूसरे रविवार को फिल्म ने 12.06 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, सोमवार को फिल्म ने महज 3.60 करोड़ की कमाई की है. फिल्म की कुल कमाई अब 117.27 करोड़ हो गई है.हालांकि धीरे धीरे ओएमजी 2 ने अच्छा कलेक्शन कर लिया है.
इन कलाकारों ने किया एक्ट
वहीं, दोनों फिल्में शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा जैसे कलाकार हैं. वहीं, ओएमजी 2 में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम जैसे बेहतरीन एक्टर्स हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.