डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड चल रहा है. कई फिल्ममेकर्स ने अपनी सुपरहिट फिल्मों की सीक्वल का ऐलान कर दिया है. वहीं, इस बीच पिछले महीने रिलीज हुई सनी देओल की मूवी 'गदर 2' (Gadar 2) इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. सनी देओल (Sunny Deol) की इस फिल्म को मिले शानदार रिएक्शन को देखते हुए इसके सीक्वल पर भी काम शुरू हो गया है. हाल ही में डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने 'गदर 3' (Gadar 3) के बारे में अपडेट शेयर किया है. उन्होंने इस फिल्म की कहानी को लेकर शॉकिंग जानकारी दी है, जो पाकिस्तान बेस्ड स्टोरी से जुड़ी हुई है.
'गदर 2' ने दुनिया भर से 679 करोड़ से ज्यादा रुपए कमाए हैं. वहीं, अनिल शर्मा इन दिनों 'गदर 3' पर काम शुरू कर दिया है. अनिल शर्मा ने हाल ही में जूम को दिए एक इंटरव्यू में आने वाली सीक्वल फिल्म को लेकर जानकारी शेयर की है. उन्होंने इस फिल्म की कहानी को लेकर बात की है. अनिल शर्मा ने कहा कि तीसरे पार्ट में तारा सिंह को पाकिस्तान नहीं भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि 'हम पाकिस्तान को सक्सेस का फॉर्मूला नहीं बनाना चाहते हैं. दूसरी फिल्म में पाकिस्तान का एंगल आना सिर्फ एक संयोग था. हम नहीं चाहते कि लोग हमें एंटी पाकिस्तान समझें क्योंकि हम पड़ोसी देश को नीचा नहीं दिखाना चाहते'.
ये भी पढ़ें- Jawan 500 करोड़ के करीब, फिर भी नहीं तोड़ पाई Gadar 2 का ये बड़ा रिकॉर्ड, जानें क्या है पूरा मामला
अनिल ने बताया कि 'गदर 3' की स्टारकास्ट पहले जैसी ही रहेगी. फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म को हम अब तक के सबसे बड़े लेवल पर तैयार करेंगे. सनी देओल इस फिल्म के लीड एक्टर रहेंगे और इस बार हो सकता है कि फैंस को सरप्राइज मिले क्योंकि मेकर्स 'गदर 3' में किसी ए- लिस्टर का कैमियो भी होने वाला है. अनिल शर्मा ने एक और बड़ी अपडेट दी है. उन्होंने कहा कि इस बार हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन और भी बेहतर और बड़े तरीके से दिखाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- जवान और गदर 2 की टक्कर में कौन पास कौन फेल? दोनों की अब तक की कमाई पर डालें एक नजर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.