Gadar के डायरेक्टर Anil Sharma का बड़ा धमाका, 'वनवास' का किया ऐलान

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Oct 12, 2024, 04:50 PM IST

Anil Sharma film Vanvaas 

Anil Sharma ने दशहरे के मौके पर अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है. उनकी इस मूवी का टाइटल Vanvaas है. यहां जानें फिल्म के बारे में सबकुछ.

गदर, गदर 2 और अपने जैसी तमाम शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके अनिल शर्मा (Anil Sharma) एक और मूवी के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं. दशहरे के खास मौके पर निर्देशक ने अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान कर दिया है. इस मूवी का नाम 'वनवास' (Anil Sharma film Vanvaas) है जिसकी पहली झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की. ऐसे में साफ है कि इस फिल्म की कहानी कलयुग की 'रामायण' पर बेस्ड होने वाली है.

अनिल शर्मा ने फिल्म वनवास की घोषणा करते हुए सभी को दशहरा का शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही फिल्म का एक वीडियो शेयर कर इसकी कहानी का प्रीव्यू भी दिया है. इसके साथ उन्होंने बेटे उत्कर्ष शर्मा, दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर और राजपाल यादव और सिमरत कौर को भी टैग किया है. इस वीडियो में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की झलक भी देखने को मिली है. फिलहाल इसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

ये भी पढ़ें: 'आ गया बब्बर शेर', Baby John की पहली झलक रिलीज, कभी नहीं देखा होगा Jackie Shroff का ऐसा खूंखार अंदाज

अनिल शर्मा ने आखिरी बार 2023 में फिल्म गदर 2 का निर्देशन किया था. इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल नजर आए थे और ये उस साल की सुपरहिट फिल्म थी. बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 की सफलता के बाद वो अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. वहीं गदर के तीसरे सीक्वल (Gadar 3) को लेकर फैंस ने चर्चा शुरू कर दी थी.

बता दें कि अनिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फिल्ममेकर हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल, जयप्रदा, श्रीदेवी, अक्षय कुमार, करिश्मा कपूर, गोविंदा और मनीषा कोइराला सहित कई कलाकारों के साथ काम किया है.

उन्होंने फरिश्ते,  हुकुमत, महाराजा जैसी फिल्में बनाईं. धर्मेंद्र के साथ उन्होंने एलां-ए-जंग, फरिश्ते, तहलका और अपने में साथ काम किया. फिर 2001 में गदर: एक प्रेम कथा का निर्देशन किया, जिसमें धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और अमीषा पटेल ने काम किया. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.