डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस सैयामी खेर(Saiyami Kher) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म घूमर(Ghoomer) को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) नजर आएंगे, जो कि कोच की भूमिका निभाते दिखाई देंगे. वहीं, सैयामी फिल्म में एक दिव्यांग खिलाड़ी के रूप में नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो कि काफी दमदार है. ट्रेलर को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसी बीच सैयामी ने एक खुलासा किया है.
दरअसल, हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सैयामी ने बताया है कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें कई मुश्किलों को सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस ने कहा कि जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत कर रही थी तो बहुत सारे लोग थे, जिन्होंने मुझे कहा कि मुझे लिप जॉब और नाक की सर्जरी करवा लेनी चाहिए. एक्ट्रेस ने बताया कि उस दौरान वह महज 18 साल की थी. उन्होंने कहा कि महज 18 साल की उम्र में इस तरह की सलाह देना गलत है.
ये भी पढ़ें- Ghoomer Trailer: 'लाइफ मैजिक का खेल है' दमदार अंदाज में की अभिषेक बच्चन ने वापसी, एक हाथ से क्रिकेट खेलती दिखीं सैयामी
लोगों को उसी तरह स्वीकार करना चाहिए जैसे वे हैं
सैयामी ने आगे बताया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की इस चीज ने मुझे सच में ज्यादा परेशान नहीं किया, लेकिन मुझे लगता है कि ये सब एक टाइम पर फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह से गायब हो जाएगा. हमें बस फिल्म इंडस्ट्री की अलग चीजों को स्वीकार करने की बहुत जरूरत है.
ये भी पढ़ें- Rocky Aur Rani की बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई रफ्तार, 8 दिनों में कमाए इतने करोड़
18 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
वहीं, आपको बता दें कि सैयामी ने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म 'रे' से की थी. इसके अलावा सैयामी ने बॉलीवुड फिल्म मिर्जिया से डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद वह कई फिल्मों में नजर आई हैं. वहीं, घूमर में उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. अभिषेक और सैयामी के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. लोगों का कहना है कि यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होगी. फिल्म सिनेमाघरों में 18 अगस्त को रिलीज होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.