डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा (Govinda) एक्टिंग के साथ-साथ अपने जबरदस्त डांस मूव्स के लिए भी जाने जाते हैं. गोविंदा के स्टेज पर पहुंचते ही आसपास की जगह तालियों और सीटियों से गूंज उठती है. हालांकि, अब सबके चहेते एक्टर को डांस में टक्कर देने वाला भी कोई मिल गया है. हम बात कर रहे हैं उन्हीं के बेटे यशवर्धन आहूजा (Yashvardan Ahuja) की. हाल ही में एक शो के दौरान पहली बार गोविंदा ने अपने बेटे के साथ जमकर ठुमके लगाए. इसका एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गोविंदा अपनी वाइफ सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के साथ 'इंडियन आइडल 13' के मंच पर गेस्ट बनकर पहुंचे थे. इसके दौरान उनके साथ बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद (Dharmendra) भी मौजूद थे. शो के दौरान दोनों दिग्गज एक्टर्स ने खुद से जुड़े कई किस्से सुनाए. इस बीच शो में गोविंदा के बेटे यशवर्धन की भी धमाकेदार एंट्री होती है. बस फिर क्या था, अब जब बाप और बेटे दोनों साथ में नजर आए तो शो के होस्ट आदित्या नारायण (Aditya Narayan) उनसे साथ में डांस करने की डिमांड कर डाली. वहीं, फैंस भी हूटिंग करते हुए कुछ ऐसा ही कहते नजर आए. इसके बाद तो जो कुछ हुआ आप खुद ही देख लीजिए-
यह भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: लिव इन रिलेशनशिप पर Kanishka Soni का शॉकिंग खुलासा, बोलीं- मेरे साथ भी उसने...
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे स्टेज पर पहुंचते ही हर बार की तरह इस बार भी गोविंदा ने अपने डांस मूव्स से आग लगा दी. एक्टर अपने बेटे के साथ 'गोरिया चुरा ना मेरा जिया' पर जमकर झूमते नजर आए. हालांकि, इस बार गोविंदा से ज्यादा फैंस की नजरें उनके बेटे पर टिकी थीं. सोशल मीडिया पर यूजर्स यशवर्धन के मूव्स और उनके लुक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'गोविंदा का बेटा खतरनाक डैशिंग है, एकदम हीरो दिखता है' तो वहीं कई लोगों ने उन्हें फिल्मों में डेब्यू करने के सलाह दे डाली.
यह भी पढ़ें- Ira Khan Engagement: बेटी की सगाई में बुरी तरह ट्रोल हुए Aamir Khan, डांस देख लोग बोले- इसे क्या हो गया?
आपको बता दें कि गोविंदा के बेटे यशवर्धन ने लंदन के मेट फिल्म स्कूल से एक्टिंग का कोर्स किया हुआ है. इसके अलावा वे साजिद नाडियावाला की 'ढिशुम', 'किक-2' और 'तड़प' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.