Grammy award 2023: 'ग्रैमी अवॉर्ड्स' में फिर बजा भारत का डंका, म्यूजिक कंपोजर Ricky Kej ने तीसरी बार जीता पुरस्कार

श्रेया त्यागी | Updated:Feb 06, 2023, 09:26 AM IST

Grammy Awards 2023: म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने एक बार फिर भारत का मान बढ़ा दिया है. Ricky Kej को तीसरी बार ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

डीएनए हिंदी: ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 (Grammy Award 2023) में एक बार फिर भारत का परचम फहराया जा चुका है. भारतीय म्यूजिक कंपोजर रिकी केज (Ricky Kej) को तीसरी बार ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. रिकी को ये अवॉर्ड उनकी एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' (Divine Tides) के लिए दिया गया है. इसके साथ ही रिकी केज तीन बार ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

बता दें कि डिवाइन टाइड्स को सर्वश्रेष्ठ इमर्सिव ऑडियो एल्बम कैटेगरी (Best Immersive Audio Album) में नॉमिनेट किया गया था. वहीं, रिकी ने अपना ये अवॉर्ड अमेरिका में जन्मे मशहूर ब्रिटिश रॉक बैंड 'द पुलिस' के फेमस ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड (Stewart Copeland) के साथ शेयर किया है. कोपलैंड ने रिकी का इस एल्बम को पूरा करने में साथ निभाया था. 

यह भी पढ़ें- Grammy Awards 2022 में भारत का जलवा, Ricky Kej और Falguni Shah ने जीता मैदान

बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एल्बम कैटेगरी में 'Divine Tides' का मुकाबला क्रिस्टीना एगुइलेरा (एगुइलेरा), द चैनस्मोकर्स (मेमोरीज... डू नॉट ओपन), जेन इराब्लूम (पिक्चरिंग द इनविजिबल- फोकस 1) और निडारोसडोमेन्स जेंटेकोर एंड ट्रॉनडेहाइमसोलिस्टिन (तुवाह्युन - बीटिट्यूड्स फॉर ए वाउंडेड वर्ल्ड) के साथ था. 

वहीं, बात इससे पहले की करें तो जाने माने भारतीय कमपोजर ने सबसे पहले साल 2015 में अपनी एल्बम 'विंड्स ऑफ समसारा' के लिए ग्रैमी जीतकर इतिहास रचा था. इसके बाद साल 2022 में उन्हें एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' के लिए ही 'बेस्ट न्यू एज एल्बम' की कैटेगरी में स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ ग्रैमी अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा भी रिकी अब तक कुल 100 संगीत पुरस्कार जीत चुके हैं. उन्होंने दुनियाभर के 30 देशों में अभी तक परफॉर्म किया है. 

यह भी पढ़ें- Golden Globe Awards 2023: RRR के हाथ लगी एक और सफलता, 'नाटू नाटू' ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड

वहीं, बात अगर दो बार ग्रैमी अवॉर्ड्स जीत चुकी उनकी एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' की करें तो ये 2021 में रिलीज हुई थी. इस एल्बम में नौ गाने और आठ म्यूजिक वीडियो शामिल थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Grammy award grammy award winner ricky kej divine tides album entertainment news