संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की पहली सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार (Heeramandi: The Diamond Bazaar) इन दिनों काफी चर्चा में है. 1 मई से ये वेब शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Heeramandi on Netflix) पर स्ट्रीम होने वाली है. वहीं बीती रात मुंबई में इस सीरीज को ग्रैंड प्रीमियर रखा गया जिसमें बी-टाउन के बड़े बड़े सितारों ने शिरकत की. इस स्क्रीनिंग के दौरान सीरीज के दो एपिसोड दिखाए गए थे. एपिसोड देखने के बाद कई सेलेब्स ने भर भर कर संजय लीला भंसाली और उनकी टीम की तारीफ की है. जानें किसने क्या कहा है.
बुधवार शाम को नेटफ्लिक्स इंडिया ने मुंबई में हीरामंडी का प्रीमियर होस्ट किया जिसमें सलमान खान, आलिया भट्ट, रेखा, विक्की कौशल और जेनेलिया देशमुख जैसे कई सितारों ने शिरकत की. वहीं इसके 2 एपिसोड को देखने के बाद कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. जेनेलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सीरीज की तारीफ की और संजय लीला भंसाली के साथ एक फोटो पोस्ट की.
जेनेलिया ने लिखा 'अभी हीरामंडी के 2 एपिसोड देखे और मुझे इससे और अधिक की चाहत है. क्या दुनिया है, क्या सफर है आप हमें संजय सर तक ले जाते हैं. हमेशा की तरह मंत्रमुग्ध. पूरी कास्ट को बहुत पसंद किया और क्रू द्वारा भी क्या शानदार काम किया गया है. नेटफ्लिक्स, यह वास्तव में स्पेशल है.' तनीषा मुखर्जी ने भी पोस्ट शेयर कर सीरीज को 'मस्ट वॉच' बताया है. वहीं ईशा देओल ने भी संजय की तारीफ की है.
ये भी पढ़ें: सज-धज कर Heeramandi देखने पहुंचे सितारे पर Salman Khan की अतरंगी पैंट देख लोगों ने पकड़ा सिर
फिल्म में है तगड़ी स्टारकास्ट
Heeramandi में मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी और शर्मिन सहगल नजर आने वाली हैं. वहीं इससे 14 साल बाद फरदीन खान फिल्मों में वापसी करेंगे. फिलहाल लोगों को भी इसके रिलीज होने का इंतजार है.
खास है इसकी कहानी
1940 के दशक में सेट हीरामंडी सीरीज स्वतंत्रता से पहले ब्रिटिश शासित भारत की वेश्याओं की कहानी बताती है, जो पाकिस्तान के लाहौर में स्थित हीरा मंडी नाम के रेडलाइट एरिया में रहती हैं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.