डीएनए हिंदी: हिंदी सिनेमा की 'ड्रीम गर्ल' यानी हेमा मालिनी (Hema Malini) ने आज भले ही फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली हो लेकिन एक्ट्रेस के फैंस के दिलों में उनकी अदाकारी की यादें पहले जैसी ही ताजा हैं. फिल्मी दुनिया से अलग हेमा मालिनी ने राजनीति में भी काफी नाम कमाया है. वे यूपी के मथुरा से बीजेपी (BJP) सांसद हैं. अब, एक्ट्रेस का एक वीडिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अदाकारा लग्जरी गाड़ियां छोड़ मेट्रो में सफर करती नजर आ रही हैं.
जी हां, इस वक्त तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को खुद अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में हेमा स्टेशन पर खड़े होकर मेट्रो का इंतजार करते हुए नजर आ रही हैं. वहीं, जब थोड़ी देर बाद मेट्रो वहां पहुंचती हैं तो एक्ट्रेस उसके दरवाजों को देखकर कुछ हैरान नजर आती हैं. हेमा मालिनी हैरानी जताते हुए वीडियो बना रहे शख्स से पूछती हैं, 'ये दरवाजे कैसे खुलेंगे?'
यह भी पढ़ें- Hema Malini ने मां की याद में शेयर की Unseen Photos, सासू मां के साथ दिखे धर्मेंद्र
इधर, जब हेमा मालिनी मेट्रो के अंदर गईं, तो वहां मौजूद हर एक शख्स उन्हें देखकर दंग रह गया. इसके बात तो फैंस ने अपनी चहेती स्टार के साथ जमकर फोटोज क्लिक करवाईं.
यहां देखें वीडियो-
वीडियो के साथ-साथ हेमा मालिनी ने डीएन नगर से मेट्रो में सफर करने का अपना अनुभव भी शेयर किया है. एक्ट्रेस ने ट्विटर पर इससे जुड़ी कुछ फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मुझे आप सभी के साथ अपना अनूठा और अद्भुत अनुभव शेयर करना चाहिए. कार से दहिसर पहुंचने में मैं 2 घंटे का सफर तय करती हूं और ये वाकई बहुत थकाने वाला होता है. इसलिए शाम को मैंने मेट्रो में जाने का फैसला किया. सच में, ये बहुत आरामदायक और खुशी से भर देने वाला था. जब ये बन रही थी, तो काफी परेशानी हो रही थी लेकिन बनने के बाद बिल्कुल तेज और साफ है. मैं आधे घंटे में जुहू पहुंच गई.'
यह भी पढ़ें- जब इस टॉप एक्ट्रेस से शादी करने वाले थे Jitendra, नशे में धुत्त होकर सुपरस्टार बॉयफ्रेंड ने तुड़वाया रिश्ता
इतना ही नहीं, अदाकारा ने मेट्रो के बाद ऑटो की भी सवारी की. इसे लेकर उन्होंने लिखा, 'मैं जब ऑटो से अपने घर पहुंचीं तो सिक्योरिटी को भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ. सच कहूं तो, मेरे लिए ओवरऑल ये एक बेहद ही सुखद अनुभव था. जनता के साथ मेट्रो में ट्रैवल.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.