डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' यानी ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऋतिक ने अपनी शानदार एक्टिंग से तो लाखों दिलों में जगह बनाई ही है, इसके अलावा एक्टर को उनके बेहतरीन डांस के लिए भी जाना जाता है. डांस ऋतिक का पहला प्यार है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक पल ऐसा भी था जब एक्टर हमेशा के लिए अपने इस प्यार को खोने वाले थे? आज एक्टर के खास दिन पर आइए जानते हैं उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ हैरान कर देने वाले किस्सों के बारे में-
कितनी थी पहली कमाई?
ऋतिक रोशन ने बेहद छोटी उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. महज 6 साल की उम्र में एक्टर को आशा पारेख की फिल्म 'आशा' में एक रोल मिला. हालांकि, इस फिल्म में उनका किरदार केवल इतना था कि उन्हें जितेंद्र के पैर छूने थे. एक्टर ने इस छोटे से रोल को बखूबी निभाया और इसके लिए एक्टर को अपने दादा ओम प्रकाश से फीस भी मिली.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में जितेंद्र के पैर छूने पर ऋतिक रोशन को उनके दादा की तरफ से 100 रुपये मेहनताना दिए गए थे. यकीनन यह इनाम बहुत बड़ा नहीं था लेकिन इसने एक्टर को अपने सपने पूरे करने का हौसला मिल गया. इसके बाद एक्टर ने बतौर बाल कलाकार ही कई और फिल्मों में काम किया. उन्हें 'भगवान दास', 'आसपास', 'आप के दीवाने' में देखा जा सकता है. हालांकि, कुछ 3-4 फिल्मों करने के बाद एक्टर ने उस समय अपनी पढ़ाई पर फोकस करना ज्यादा सही समझा और इसी सिलसिले में उस वक्त के लिए फिल्मी दुनिया से पर्दा कर लिया.
यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan ने 48 की उम्र में बनाई है खतरनाक बॉडी, शर्ट उठाकर इंटरनेट पर यूं लगाई आग
स्कूल में नहीं बना कोई दोस्त
स्कूल पहुंचे तो यहां एक्टर के लिए पहले से ही एक चुनौती मौजूद थी. अपने एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने बताया था कि उनके पूरे स्कूल में कोई भी उनसे दोस्ती नहीं करना चाहता था. इसके पीछे वजह थी उनके दो-दो अंगूठे. दरअसल, स्कूल के बच्चे एक्टर को उनके दो अंगूठों की वजह से खुद से अलग मानते थे इसलिए कोई भी बच्चा उनसे बात नहीं करता था.
इसके अलावा बचपन में ऋतिक हकलाते थे तो इस कारण भी बाकी बच्चे उन्हें चिढ़ाते और परेशान करते थे. इस बात का खुलासा हाल ही में ऋतिक ने एक इंटरव्यू में किया था कि हकलाने की वजह से गर्लफ्रेंड तो दूर उनका कोई दोस्त तक नहीं था.
ऋतिक बताते हैं कि इन सब चीजों से वो इतने परेशान हो गए थे कि घंटों खुद को कमरे में बंद कर खूब रोते थे. हालांकि, फिर एक्टर की ऐसी हालत देख घरवालों ने उनकी स्पीच थेरेपी करवाई थी, जिससे उन्हें काफी मदद मिली.
यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan क्या नए साल में Hrithik Roshan की बहन संग करेंगे सगाई, जानिए क्यों फैल रहीं ऐसी अफवाहें
जब डांस को कहने वाले थे अलविदा
20 साल की उम्र में ऋतिक को स्कोलियोसिस नाम की एक सीरीयस बीमारी हो गई थी. इसके चलते डॉक्टर ने उन्हें साफ तौर पर कहा था कि वो अब कभी डांस नहीं कर पाएंगे. डॉक्टर की इस बात ने एक्टर को बुरी तरह तोड़ दिया. ऋतिक किसी भी कीमत पर डांस नहीं छोड़ना चाहते थे. वो ठान चुके थे कि चाहे जो हो जाए, वो अपनी इस बीमारी को ठीक करके रहेंगे.
बता दें कि स्कोलियोसिस रीढ़ की हड्डी से संबंधित एक बीमारी है, जिसमें हड्डी सीधी ना रहकर एक तरफ झुक जाती है. एक्टर साल भर इस बीमारी के बोझ के तले दबते रहे लेकिन फिर एक साल बाद उन्होंने जॉगिंग की मदद से खुद पर खूब काम किया और ठीक हो गए. उस समय एक्टर की कंडिशन देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए थे.
नहीं थे पापा की पहली पसंद
ऋतिक, शेखर कपूर की फिल्म तारा रम पम पम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले थे लेकिन वो फिल्म बन नहीं सकी. इसके बाद एक्टर ने 'कहो ना प्यार है' से फिल्मी दुनिया में वापस कदम रखा. हालांकि, फिल्म के लिए एक्टर पहली पसंद नहीं थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में राकेश रोशन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को कास्ट करना चाहते थे लेकिन किंग खान को फिल्म की कहानी कुछ पसंद नहीं आई. इसके बाद उन्होंने किसी और एक्टर से बात ना करते हुए बेटे ऋतिक को कास्ट करने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan का हुआ ब्रेकअप? गर्लफ्रेंड Saba Azad को छोड़ पाक एक्ट्रेस साथ डिनर डेट पर दिखे एक्टर
अंडरवर्ल्ड से डरकर फिल्मी दुनिया से दूरी बनाने का फैसला
फिल्म हिट साबित हुई और ऋतिक रोशन आते ही लोगों के दिल में बस गए. हालांकि, फिर ऐसा भी कुछ हुआ कि एक्टर ने इसके बाद आगे कोई मूवी ना करने का फैसला कर लिया.
दरअसल, 'कहो ना प्यार है' के बाद राकेश रोशन अंडरवर्ल्ड के निशाने पर आ गए थे. फिल्म रिलीज के दिन ही अंडरवर्ल्ड के लोगों ने राकेश रोशन के सीने को गोलियों से छल्ली कर दिया था. वजह ये थी कि अंडरवर्ल्ड के लोगों ने राकेश रोशन से एक्सटॉर्शन मनी मांगी थी लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था.
इधर, पिता की इस हालत का जिम्मेदार एक्टर खुद को मानने लगे. राकेश रोशन की हालत देख ऋतिक पूरी तरह से टूट गए थे. इतना ही नहीं, उन्होंने ये फैसला तक कर लिया था कि वो अब आगे कोई फिल्म नहीं बनाएंगें. हालांकि, बाद में लोगों के समझाने के बाद एक्टर ने अपना ये फैसला बदल लिया और आज ऋतिक रोशन जिस मुकाम पर हैं, उससे बच्चा-बच्चा वाकिफ है.
कितनी है नेटवर्थ?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा समय में ऋतिक की कुल संपत्ति 3000 करोड़ रुपये है. एक्टर अपनी एक फिल्म के लिए 35-70 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं. इसके अलावा प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए करीब 8 से 15 करोड़ रुपये लेते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.