Bollywood में होता है हिंदू मुस्लिम? ऐसा सवाल सुनकर Huma Qureshi को आया गुस्सा, दिया ये जवाब

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 06, 2023, 08:24 PM IST

Huma Qureshi: हुमा कुरैशी

Huma Qureshi ने बताया कि Bollywood में उन्हें कैसा महसूस होता है. उन्होंने अपने पिता के 50 साल पुराने रेस्टोरेंट 'सलीम' का भी जिक्र किया.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) इन दिनों अपनी फिल्म 'तरला' (Tarla) को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फिल्म जी5 पर कल यानी 7 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. वहीं, एक्ट्रेस अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में जी- जान से जुटी हैं. हाल ही में फिल्म से जुड़े एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड में मुस्लिम्स के साथ भेदवाव होता है? इस सवाल को सुनकर एक्ट्रेस झुंझला गईं. उन्होंने पीएम मोदी से अमेरिका में पूछे गए मुस्लिमों के अधिकारों से जुड़े सवाल पर भी रिएक्शन दिया.

झुंझला गईं एक्ट्रेस

हुमा कुरैशी, सेलेब्रिटी शेफ तरला दलाल की बायोग्राफी लेकर आ रही हैं. वो इस फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं और हाल ही में उन्होंने आज तक को दिए प्रमोशनल इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बात की. इस इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री में धर्म को लेकर भेदभाव के सवाल पर हुमा कुरैशी चिढ़ गईं और कहने लगीं 'जब ऐसी बातें होती हैं तो सोचती हूं कि लोग इस तरह की बातें क्यों करते हैं?'.

ये भी पढ़ें- क्या मैं आपको Kiss कर सकता हूं? Huma Qureshi से ऐसा बोलने वाले शख्स को क्यों मिल रहीं तारीफें, देखें वीडियो

'कभी अलग महसूस नहीं हुआ'

हुमा के सामने उस वाकये का जिक्र किया गया जब पीएम मोदी अमेरिका विजिट पर गए थे और उनसे अमेरिकी मीडिया ने भारत में मुस्लमानों के अधिकारों के बारे में पूछा गया था. इस वाकये पर रिएक्शन देते हुए हुमा कहती हैं कि 'मुझे भारत में रहते हुए कभी ऐसा नहीं लगा कि अरे मैं मुस्लिम हूं, मैं अलग हूं. मेरे पिता पिछले 50 सालों से 'सलीम' नाम का रेस्टोरेंट चला रहे हैं'.

ये भी पढ़ें- Huma Qureshi ने अनुराग कश्यप पर लगाया गाना चोरी करने का इल्जाम, जानें आखिर क्या है माजरा

'जवाब देना चाहिए'

हुमा कहती हैं कि 'मुझे पर्सनली ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ लेकिन कई लोगों को हो सकता है. मुझे लगता है कि सवाल पूछे जाने चाहिए और हर सरकार को जवाब भी देना चाहिए'. हुमा के इस स्टेटमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही हैं. कई लोगों को हुमा का जवाब पसंद आया है और कई लोग इस पर बहस करने लगे हैं कि उनका स्टेटमेंट सही है या नहीं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Huma Qureshi bollywood films Tarla