अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म आई वांट टू टॉक ( I Want To Talk) सिनेमाघरों में रिलीज को पूरी तरह से तैयार है. मंगलवार को फिल्म के निर्माताओं ने ट्रेलर जारी किया है, जिसे देख फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं. इस फिल्म का निर्देशन शूजित सिरकार (Shoojit Sircar) ने किया है. इसमें जॉनी लीवर (Johny Lever) भी अहम भूमिका में नजर आए हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के ट्रेलर पर.
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत अभिषेक बच्चन की माफी से होती है. दरअसल, इस दौरान वह कहते हैं कि मैं उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहता हूं, जिन्हें मैंने तकलीफ दी है. ट्रेलर में दिखाया जाता है कि अभिषेक अपने इलाज के लिए डॉक्टर से संपर्क करते हैं. डॉक्टर इस दौरान उनकी सर्जरी के बारे में बात करते हैं. इसमें डार्क ह्यूमर देखने को मिलेगा. फिल्म में जॉनी लीवर अभिषेक के साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है. लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Nimrat-Abhishek का नाम जुड़ने से भड़कीं Simi Garewal, जूनियर बच्चन के बचाव में कही ये बात
फैंस ने किया अभिषेक का समर्थन
एक यूजर ने अभिषेक को लेकर कहा,'' जो लोग इस आदमी को बेवजह ट्रोल कर रहे हैं, मैं एक बात साफ कर दूं, रिश्तों में बहुत सारे उतार चढ़ाव होते हैं, जो आम बात है, लेकिन यह आदमी अपनी आने वाली फिल्म के लिए हमारे प्यार का पूरी तरह से हकदार है. वह अभी भी इसके लिए बहुत कोशिश कर रहा है. अपने पिता की तरह उनका खुद का स्टारडम है, यहां तक कि उनकी फिल्म का चयन भी कुछ एक्टर्स की तुलना में बहुत बेहतर है. इस तरह के चुनाव के लिए हर किसी को जोखिम लेने की जरूरत होती है, जिसे इस आदमी ने लेने की हिम्मत की है. मेरे लिए यह शख्स पूरी तरह से अनमोल है, जो एक्टिंग करने की कोशिश कर रहा है. चैलेंजिंग भूमिकाएं, जो शारीरिक रूप के साथ मानसिक तौर पर भी काफी चैलेंजिंग है.
.
यह भी पढ़ें- Abhishek-Aishwarya की तलाक की खबरों के बीच वायरल हुआ Nimrat Kaur का पोस्ट, जानें क्या है खास
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म का लेखन रितेश शाह ने किया है. फिल्म में अभिषेक बच्चन एक नए अवतार में नजर आएंगे. यह उनके पिछले रोल से काफी हटके है. वह इस फिल्म में अपनी डेली लाइफ और अपनी बीमारी में आने वाली मुश्किलों का सामना करेंगे. फिल्म 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.