IC 814 The Kandahar Hijack पर बढ़ा बवाल, केंद्र सरकार ने लिया Netflix के खिलाफ एक्शन, भेजा नोटिस

ज्योति वर्मा | Updated:Sep 02, 2024, 01:46 PM IST

IC 814 The Kandahar Hijack

इन दिनों विजय वर्मा (Vijay Varma) स्टारर वेब सीरीज आईसी 814 द कंधार हाईजैक (IC 814 The Kandahar Hijack) काफी विवादों में है. यह सीरीज एक रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर है, जो कि नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त को रिलीज हुई है. वहीं, रिलीज के बाद सीरीज की ऑनलाइन जमकर आलोचनाएं हुई हैं, जिसके बाद सरकार ने नेटफ्लिक्स (Netflix) के कंटेंट हेड को नोटिस भेजा है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कार्यकारी को मंगलवार 2 सितंबर को उसके सामने पेश होने का निर्देश दिया है. 

इन दिनों विजय वर्मा (Vijay Varma) स्टारर वेब सीरीज आईसी 814 द कंधार हाईजैक (IC 814 The Kandahar Hijack) काफी विवादों में है. यह सीरीज एक रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर है, जो कि नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त को रिलीज हुई है. वहीं, रिलीज के बाद सीरीज की ऑनलाइन जमकर आलोचनाएं हुई हैं, जिसके बाद सरकार ने नेटफ्लिक्स (Netflix) के कंटेंट हेड को नोटिस भेजा है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कार्यकारी को मंगलवार 2 सितंबर को उसके सामने पेश होने का निर्देश दिया है. 

दरअसल, द मिनिस्ट्री ऑफ इनफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट ने नेटफ्लिक्स के एग्जीक्यूटिव को मंगलवार 2 सितंबर को अपने सामने पेश होने के लिए नोटिस भेजा है. सीरीज आईसी 814 इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 814 के 1999 में हुए हाईजैक के इर्द गिर्द घूमती है. सीरीज में कथित तौर पर बदलाव के बाद सोशल मीडिया पर जमकर विवाद छिड़ गया है. इस सीरीज में दो हाईजैकर्स के नाम हिंदू हैं, जिसके कारण यह बवाल हो रहा है.

अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी यह वेब सीरीज साल 1999 के कंधार हाइजैक पर आधारित है. 1999 में काठमांडू से उड़ान भरने के 40 मिनट बाद 24 सितंबर को पांच आतंकवादियों ने एक भारतीय विमान को हाईजैक कर लिया था.

यह भी पढ़ें- The Kandahar Hijack से पहले Ott पर देखें Vijay Varma की ये 6 फिल्में और सीरीज

वहीं, सोशल मीडिया पर लगातार इस सीरीज के बॉयकट की मांग उठ रही हैं. सोशल मीडिया पर हैशटैग BoycottNetflix, BoycottBollywood और #IC814 तेजी से वायरल हो रहा है. कई एक्स यूजर्स ने पोस्ट शेयर करते हुए ये दावा किया है कि निर्माताओं ने कथित तौर पर एक समुदाय से संबंधित आतंकवादियों को बचाने के लिए हाईजैकर्स में नाम बदलकर शंकर और भोला रख दिया है. 

लोगों ने की सीरीज की जमकर आलोचना

एक यूजर ने अनुभव पर जानबूझकर फैक्ट्स को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है और साथ ही सीरीज को एक प्रोपेगैंडा बताया है. यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यह इतिहास को फिर से लिखने, वास्तविक हाइजैर्स के फैलाए गए आतंक को कम करने और उनके कामों को ग्लोरिफाई करने की एक बेकार कोशिश है. आईसी 814 की ट्रेजडी को एक कहानी में कम करके, सिन्हा ने दिखाया है कि उनकी वफादारी कहां हैं. पीड़ितों के साथ नहीं और न ही सच के साथ, लेकिन एक एजेंडा के साथ जो आतंकवाद की क्रूरता को सफेद करने और हिंदू कम्युनिटी को बदनाम करने की कोशिश करता है. कुछ इसी तरह से लोग इस सीरीज को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Vijay Varma के हाथ से ज्योतिषी के कारण निकली फिल्म, मूवी से बाहर करने पर दी थी ये वजह

सीरीज की कुछ ऐसी है कहानी

पांच आतंकवादियों इब्राहिम अतहर, सनी अहमद काजी, जहूर इब्राहिम, शाहिद अख्तर और सईद शाकिर ने उस साल 24 दिसंबर को काठमांडू से दिल्ली की उड़ान के दौरान आईसी-814 विमान को हाईजैक कर लिया था. कम से कम 154 यात्रियों और क्रू को आठ दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया था, और यह तब समाप्त हुआ जब कट्टर आतंकवादियों मसूद अजहर, उमर शेख और मुश्ताक अहमद ज़रगर को रिहा कर दिया गया, और तत्कालीन विदेश मंत्री जसवंत सिंह उन्हें एक विशेष विमान से कंधार ले गए. 

सीरीज में नजर आए ये एक्टर्स

आईसी 814: द कंधार हाईजैक में विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, अरविंद स्वामी, दीया मिर्जा और पत्रलेखा सहित अन्य कलाकार शामिल हैं. छह-एपिसोड की इस शॉर्ट सीरीज को कैप्टन देवी शरण और सृंजॉय चौधरी की पुस्तक फ्लाइट इनटू फीयर: ए कैप्टन स्टोरी से लिया गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

IC 814 The Kandahar Hijack Vijay Varma Netflix Netflix Indias content head summoned Netflix IC 814 The Kandahar Hijack IC 814 row IC 814 The Kandahar Hijack news IC 814 Hijack BoycottIC814 BoycottNetflix #boycottbollywood Muslim hijackers Bhola Shankar IC 814 Anubhav Sinha IC 814 The Kandahar Hijack terrorists name