Ilaiyaraaja: म्यूजिकल मेस्ट्रो ने इन शानदार गानों से सजाया है बॉलीवुड, अब करेंगे राज्य सभा का सफर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 07, 2022, 03:25 PM IST

Ilaiyaraaja

Ilayaraja अब राज्यसभा (Rajya Sabha) की तरफ रुख करने वाले हैं उन्हें संसद (Parliament) के उंचले सदन के लिए नॉमिनेट किया गया है. उन्होंने अपने करियर में जो उपलब्धियां हासिल की हैं जिसके लिए उनके फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं. साउथ सिनेमा के अलावा इलैयाराजा बॉलीवुड की फिल्मों में भी अपना म्यूजिक दिया है.

डीएनए हिंदी: Ilaiyaraaja: म्यूजिकल मेस्ट्रो इलैयाराजा को राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए मनोनीत किया गया है. जैसे ही यह खबर आई मशहूर संगीतकार के प्रशंसकों ने उन्हें बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी इस अवसर पर इलैयाराजा को बधाई दी. अनुभवी संगीत निर्देशक ने 8,500 से अधिक गानों को बनाया है, जिसमें नौ भाषाओं में करीब 1,500 फिल्मों में फिल्माया गया है और पांच दशकों में अपने करियर में 20,000 से अधिक म्यूजिक परफॉर्मेंस में अपनी प्रेजेंटेशन दे चुके हैं.

पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हासिल कर चुके म्यूजिशियन के लिए और दो बेस्ट साउंड स्कोर के लिए अवॉर्ड मिल चुका है. साथ 2010 में उन्हें भारत में तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण और 2018 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. जैसा कि इलैयाराजा को राज्यसभा में एक सीट के लिए नॉमिनेट किया गया है तो आइए उनके शानदार गानों पर एक नजर डालते हैं. 

यहां पढ़ें - कौन हैं इलैयाराजा जिन्हें मोदी सरकार भेज रही है राज्यसभा, संगीत के जादूगर की ऐसी रही जिंदगी

इलैयाराजा के गाने

 

 

 

ये भी पढ़ें - उड़नपरी पीटी ऊषा के साथ इलैयाराजा, वीरेंद्र हेगड़े और विजयेंद्र प्रसाद राज्यसभा के लिए नॉमिनेटेड

इलैयाराजा ने सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी म्यूजिक का लोहा मनवाया है. उन्होंने "हाउ टू नेम इट" और "नथिंग बट विंड" जैसे गैर-फिल्मी एल्बम भी रिकॉर्ड किए, जिन्हें भारत और विदेशों में खूब सराहा गया. उन्होंने लंदन में रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा द्वारा प्रस्तुत एक पूर्ण सिम्फनी का आयोजन किया और इस तरह एक पूर्ण सिम्फनी की रचना करने वाले पहले भारतीय बने. वह रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा द्वारा प्रस्तुत पूर्ण सिम्फनी की रचना करने वाले पहले एशियाई भी हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Ilaiyaraaja Indian music rajya sabha Rajya sabha Election