Year Ender 2022: Dhanush ने मारी बाजी, जानें इस साल कैसे बॉलीवुड पर भारी पड़े 6 साउथ सुपरस्टार्स

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Dec 07, 2022, 05:47 PM IST

2022 Top 10 Most Popular Indian Celebs: धनुष ने मारी बाजी

Year Ender 2022: इस साल के सबसे मशहूर सेलेब्स में से Dhanush नंबर वन हैं लेकिन उनके साथ ही 5 और साउथ सेलेब्स ने कई बॉलीवुड स्टार्स को पछाड़ दिया है.

डीएनए हिंदी: Year Ender 2022: ये साल बस अलविदा कहने वाला है. साल के जाते-जाते कई बीती बातें याद आती हैं. वहीं, एंटरटेनमेंट जगत की बात करें तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस साल कौन-कौन से सेलेब्स फैंस के बीच सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे. साल भर साउथ फिल्मों का बोलबाला रहा तो जाहिर है कि इस लिस्ट में साउथ स्टार्स ने ही बाजी मारी है. 2022 के 10 सबसे मशहूर स्टार्स की लिस्ट (2022 Top 10 Most Popular Indian Celebs) में अभिनेता धनुष (Dhanush) ने बाजी मारी है. दिलचस्प बात ये है कि इस लिस्ट में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) ने इस लिस्ट में जगह बना ली है.

Dhanush, Alia Bhatt, Aishwarya Rai

दरअसल, हाल ही में IMDB ने 2022 के सबसे पॉपुलर भारतीय सेलेब्स की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में साउथ सुपरस्टार धनुष नंबर 1 पर आ गए हैं. धनुष ने ग्रे मैन’ और थिरुचित्राम्बलम समेत कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. वहीं, धनुष के बाद दूसरा नंबर इस साल शादी करने और मां बनने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट को मिला है और तीसरे नंबर पर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन रही हैं. वो फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' के दौरान खूब सुर्खियों में रही थीं.

ये भी पढ़ें- Prabhas को पसंद आई कंतारा, दो बार देख डाली फिल्म!

Ram Charan, Samantha, Hrithik Roshan

IMDB लिस्ट की बात करें तो इसमें चौथा नंबर राम चरण तेजा का है, पांचवा सामंथा रुथ प्रभु का है और ऋतिक रोशन हैं छठवें नबर पर हैं. सातवें पर कियारा आडवाणी, आठवें पर एनटी रामा राव जूनियर, नौवें पर अल्लू अर्जुन और दसवें नंबर पर केजीएफ फेम यश हैं. इस टॉप 10 मोस्ट पॉप्युलर स्टार की लिस्ट को देखें तो 10 में से 6 साउथ के सुपरस्टार्स हैं. इसमें बॉलीवुड के सिर्फ 4 सितारों को ही जगह मिल पाई है.

ये भी पढ़ें- Rajnikant की बेटी से अलग नहीं होंगे Dhanush, जानें क्यों टाला Divorce का फैसला?

बता दें कि आईएमडीबी फिल्म, टीवी और सेलिब्रिटी से जुड़े कंटेंट का स्रोत है. आईएमडीबी  ने यह रैकिंग उनकी साइट पर हर महीने आने वाले 200 मिलियन विजिटर्स के पेज व्यूज पर आधारित हैं. यानी इन 200 मिलियन यूजर्स ने इस सेलेब्स के बारे में सबसे ज्यादा जानने की कोशिश की.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.